पन्ना। बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा के परिणामों की घोषणा की गई है. जिसमें मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के पवई नगर के छात्र संदीप ने UPSC 2019-20 में 464वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. जिसके बाद लगातार संदीप के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा है.
संदीप का जन्म दमोह जिले में हुआ है, लेकिन पन्ना जिले के पवई नगर में अपने ननिहाल में रहकर उसने कक्षा पहली से 12वीं तक की पढ़ाई की है. छोटे से गांव में जन्में संदीप पटेल के पिता दीप नारायण पटेल एक किसान हैं. संदीप ने भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में 464वीं रैंक हासिल कर अपने पिता और दो जिलों के साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है. बेटे की सफलता से दीप नारायण पटेल बेहद खुश हैं.
संदीप बचपन से ही अपने नाना नत्थू लाल पटेल और नानी इंद्ररानी पटेल के यहां रहकर पवई नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई की है. जिसके बाद संदीप ने आगे की पढ़ाई दिल्ली में पूरी की है.
संदीप ने बताया कि वो एक मध्यम वर्गीय परिवार से आता है, उसके पिता किसान और मां गृहणी है. संदीप ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, नाना-नानी और अपने मामा संतोष, कृष्ण कुमार, अनिल, श्रीकांत सहित अपने शिक्षकों को दिया है.