पन्ना। जिले के अजयगढ़ में अवैध रेत खनन का कारोबार कर रहे लोगों के खिलाफ प्रशासन ने बीती रात बड़ी कार्रवाई की है. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा खनिज अमले के साथ मौके पर पहुंचे और खदानों में दबिश देकर 17 ट्रक सहित रेत खुदाई में लगी 3 हाईटेक मशीनें जब्त की, हालांकि प्रशासन को देखते ही रेत तस्कर मौके से भाग निकले.
बता दें की अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर तीन टीमों के साथ मौके पर पहुंचे थे. वहीं दूसरी टीम के साथ एसडीएम और जनपद सीईओ फरस्वाहा खदान पर पहुंचे और तीसरी टीम प्रभारी तहसीलदार के नेतृत्व में जिगनी रेत खदान में कर्मचारियों के साथ रामनई में दबिश दी गई.
वहीं देर रात हुई इस कार्रवाई में रेत कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. मोहाना और रामनई में कुछ हाथ ना लगने पर कलेक्टर व एसडीएम भी जिगनी पहुंचे. जहां भारी पुलिस बल की तेैनाती की गई है.