पन्ना। प्रदेशभर में जनसुनवाई कलेक्टर द्वारा लोगों कि समस्याओं के निराकरण के लिए की जाती है. पन्ना जिले के कलेक्टर कर्मवीर शर्मा जनसुनवाई के दौरान सिर्फ कुर्सी पर बैठकर नहीं बल्कि कुर्सी छोड़कर गरीबों के पास पहुंचते हैं और उनकी समस्या सुनते हैं.
इस बार पन्ना के कलेक्ट्रेट में अनोखा नजारा देखने को मिला. जिसमें कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जनसुनवाई में आए वृद्ध और गरीब आवेदनकर्ताओं को ठंड से बचने के लिए कंबल बांटे. बता दें कि जनसुनवाई के बीच से उठकर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कंबल बांटे.