ETV Bharat / state

Niwari Crime News: पुलिस ने युवक के साथ बेहरमी से की मारपीट, एसपी ने 3 पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच

author img

By

Published : Jun 19, 2023, 1:26 PM IST

निवाड़ी जिले के टेहरका थाने के पुलिसकर्मियों ने युवक को बेल्ट और डंडों से बेहरमी से पीटा, जिसके कारण वह बेहोश हो गया. वहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने 3 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया है.

Police brutally beat up youth
पुलिस ने युवक के साथ बेहरमी से की मारपीट
पुलिस ने युवक के साथ बेहरमी से की मारपीट

निवाड़ी। टेहरका थाने में एक युवक के साथ पुलिस द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. दरअसल, युवक के साथ टेहरका थाने के पुलिसकर्मियों ने युवक की बेल्ट और डंडों से इतनी बुरी तरह से पिटाई की, जिसके कारण वह बेहोश हो गया. वहीं, पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में मामला आने के बाद उन्होंने 3 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया है.

पैसे मांगने को लेकर हुआ था विवादः जानकारी के अनुसार, गुआवली गांव के रहने वाले ऋषि ठाकुर ने बताया कि ''उसे नीरज सिंह बेस नाम के युवक से 2 हजार रुपये लेना था. जब ऋषि ने नीरज से पैसे मांगें तो उसने गाली गलौच करते हुए ऋषि के साथ जमकर मारपीट कर दी. मारपीट करने के बाद नीरज खुद ही थाने पहुंच गया और ऋषि के नाम की रिपोर्ट डाल दी. 17 जून की शाम को करीब 5 बजे चल रहे भंडारे में टेहरका थाने से 5 पुलिसकर्मी पहुंचे, जिसमें प्रधान आरक्षक प्रमोद अटल, आरक्षक मनोज शर्मा व कुलदीप रावत के साथ अन्य दो पुलिसकर्मी मौजूद थे. वह मुझे मारते हुए गाड़ी में बैठा कर अपने साथ ले गए. इसके बाद खुले मैदान में ले जाकर पांचों पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से मारपीट की.''

बेल्ट और डंडों से की युवक की पिटाईः पुलिसकर्मियों ने ऋषि की बेल्ट और डंडों से इतनी बुरी तरह से पिटाई की, जिसके कारण वह बेहोश हो गया. इसके बाद पुलिसवाले उसे थाने ले गए और वहां भी मारपीट की. पीड़ित का वीडियो सामने आने के बाद एसपी अंकित जायसवाल ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए मारपीट करने वाले 3 पुलिसकर्मी प्रधान आरक्षक प्रमोद अटल, आरक्षक मनोज शर्मा व कुलदीप रावत को लाइन अटैच कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें :-

3 पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैचः इस मामले पर एसपी अंकित जायसवाल ने कहा कि ''एक 25 वर्षीय व्यक्ति को एक शिकायत के सिलसिले में पुलिस स्टेशन बुलाया गया था और कथित तौर पर पुलिसकर्मियों द्वारा पीटा गया था. शिकायत मिलने के बाद 3 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है. साथ ही जांच का आदेश दिया गया है और इसकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.'' वहीं, एसडीओपी राम सिंह मीणा ने बताया कि टटइस मामले की जांच की जा रही है. जांच पुरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.टट

पुलिस ने युवक के साथ बेहरमी से की मारपीट

निवाड़ी। टेहरका थाने में एक युवक के साथ पुलिस द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. दरअसल, युवक के साथ टेहरका थाने के पुलिसकर्मियों ने युवक की बेल्ट और डंडों से इतनी बुरी तरह से पिटाई की, जिसके कारण वह बेहोश हो गया. वहीं, पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में मामला आने के बाद उन्होंने 3 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया है.

पैसे मांगने को लेकर हुआ था विवादः जानकारी के अनुसार, गुआवली गांव के रहने वाले ऋषि ठाकुर ने बताया कि ''उसे नीरज सिंह बेस नाम के युवक से 2 हजार रुपये लेना था. जब ऋषि ने नीरज से पैसे मांगें तो उसने गाली गलौच करते हुए ऋषि के साथ जमकर मारपीट कर दी. मारपीट करने के बाद नीरज खुद ही थाने पहुंच गया और ऋषि के नाम की रिपोर्ट डाल दी. 17 जून की शाम को करीब 5 बजे चल रहे भंडारे में टेहरका थाने से 5 पुलिसकर्मी पहुंचे, जिसमें प्रधान आरक्षक प्रमोद अटल, आरक्षक मनोज शर्मा व कुलदीप रावत के साथ अन्य दो पुलिसकर्मी मौजूद थे. वह मुझे मारते हुए गाड़ी में बैठा कर अपने साथ ले गए. इसके बाद खुले मैदान में ले जाकर पांचों पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से मारपीट की.''

बेल्ट और डंडों से की युवक की पिटाईः पुलिसकर्मियों ने ऋषि की बेल्ट और डंडों से इतनी बुरी तरह से पिटाई की, जिसके कारण वह बेहोश हो गया. इसके बाद पुलिसवाले उसे थाने ले गए और वहां भी मारपीट की. पीड़ित का वीडियो सामने आने के बाद एसपी अंकित जायसवाल ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए मारपीट करने वाले 3 पुलिसकर्मी प्रधान आरक्षक प्रमोद अटल, आरक्षक मनोज शर्मा व कुलदीप रावत को लाइन अटैच कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें :-

3 पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैचः इस मामले पर एसपी अंकित जायसवाल ने कहा कि ''एक 25 वर्षीय व्यक्ति को एक शिकायत के सिलसिले में पुलिस स्टेशन बुलाया गया था और कथित तौर पर पुलिसकर्मियों द्वारा पीटा गया था. शिकायत मिलने के बाद 3 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है. साथ ही जांच का आदेश दिया गया है और इसकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.'' वहीं, एसडीओपी राम सिंह मीणा ने बताया कि टटइस मामले की जांच की जा रही है. जांच पुरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.टट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.