नीमच। जिले के मनासा थाना क्षेत्र के महागढ़ गांव के पास हुए सड़क हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है.
मृतक प्रकाश रामपुरा का निवासी बताया जा रहा है, जबकि घायलों में शंकर व रोहित महागढ़ के रहने वाले हैं. सूचना पर मनासा थाना उप निरीक्षक गोस्वामी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.