नीमच। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को नीमच की झांतला पहुंचे और मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के समर्थन में आम सभा को संबंधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''बहनों की पूजा के लिए नैतिक साहस चाहिए और ये वही कर सकता है जिसमें भारतीय संस्कार हों. बहन-बेटियों को 'टंचमाल' और 'आइटम' कहने वाले कभी बेटियों का सम्मान नहीं कर सकते.'' उन्होंने कहा कि ''कमलनाथ को मध्यप्रदेश से लगाव नहीं है. वह मध्यप्रदेश को बदनाम करते हैं, चौपट प्रदेश कहते हैं और यहां की जनता का अपमान करते हैं. हमारा संकल्प है कि हम मध्यप्रदेश को देश का नंबर-1 राज्य बनाएंगे.''
कमलनाथ की सरकार ने कई योजनाएं बंद की: शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनाना है. लाड़ली बहना योजना को आगे बढ़ाना है. भाजपा सरकार में कई विकास कार्य हुए है और फिर से कमल खिलाना है. लाडली बहन योजना बहनों की जिंदगी बदलने की योजना है. कांग्रेस ने यह कार्य कभी नहीं किया. लाडली बहनाओं की यह राशि बढ़कर 3000 तक की जाएगी. हम आज यहां से एक ओर संकल्प ले रहे हैं कि मध्य प्रदेश की हर बहन को लखपति बनाएंगे और स्व सहायता समूह बनाकर बहनों को गृह कार्य के अतिरिक्त 10 हजार प्रति माह की इनकम बढ़ाने का कार्य भी किया जाएगा. मध्य प्रदेश में कोई भी बहन गरीब नहीं रहेगी. हम सभी को आगे बढ़ाएंगे यह भाजपा की सरकार है.''
कांग्रेस पर भूलकर भी भरोसा मत कर लेना: CM शिवराज ने कहा कि ''भाजपा की सरकार में कई विकास कार्य हुए हैं. किसानों को भी कई योजनाओं का लाभ भाजपा की सरकार द्वारा दिया गया है. कमलनाथ ने कभी भी किसानों के दुख दर्द को नहीं जाना, कोई भी खेत बिना पानी के नहीं छोड़ा जाएगा. गांधी सागर का पानी सभी गांव और खेतों तक पहुंचेगा.'' वहीं, सभा को सम्बोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस पर भूलकर भी भरोसा मत कर लेना. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जय-वीरू जोड़ी मिल गई तो लूट कर प्रदेश को बर्बाद कर देगी.'' इस अवसर पर मंत्री सखलेचा, सांसद सुधीर गुप्ता, जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र भटनागर सहित क्षेत्र के कई नेता कार्यकर्ता महिला एवं पुरुष मौजूद रहे.
जीरो ब्याज पर किसानों को कर्ज दे रहे: सीएम शिवराज ने कहा कि ''आप सभी ने देखा होगा मैंने फिर से जो बच्चे 75% नंबर लाए उसको स्कूटी और लैपटॉप दिया. कांग्रेस की सरकार के समय किसानों को 18% ब्याज पर कर्ज मिलता था. लेकिन मेरी सरकार ने इसे धीरे-धीरे कम कर 0% किया.आज किसानों को कर्ज लेने में ब्याज नहीं देना पड़ता.'' सीएम ने कहा कि ''हमने रविवार को भी कार्यालय खुलवाकर किसानों को मुआवजा दिलाया है. किसानों की आमदनी बढ़े, इसके लिए हम जी जान लगा देंगे. कांग्रेस पर भूल कर भी भरोसा मत कर लेना. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जय-वीरू जोड़ी मिल गई तो लूट कर प्रदेश को बर्बाद कर देगी.