नीमच। सिटी पुलिस ने दबिश देकर 5 जुआरियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. शहर के पास ही गिरदौड़ा गांव में एक झोंपड़ी में जुआ खेला जा रहा था. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव गिरदौड़ा में एक झोंपड़ी में जुआ खेला जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने झोंपड़ी को चारों से घेरना शुरू किया. इसी बीच एक जुआरी ने पुलिस को घेराबंदी करते देख लिया, उसने घेराबंदी की सूचना अन्य जुआरियों को दी, जैसे अन्य जुआरियों ने पुलिस की घेराबंदी देखी तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने वहां से भागने का प्रयास किया. सिटी पुलिस ने तत्परता दिखाई, इससे पुलिस को 5 जुआरियों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी.
बता दें, जिला पुलिस कप्तान मनोज कुमार राय व नवागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश ने वारंटियों की धरपकड़ के साथ ही जुआ व सट्टा खेलने वालों पर भी शिकंजा कसने के निर्देश दिए थे. इसी के मद्देनजर सिटी थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर जुआरियों व सटोरियों पर विशेषकर गुप्तचर लगाए हैं. इसी तरह गुरूवार रात में सिटी पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम गिरदौड़ा में जुआ खेला जा रहा है.
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके से कैलाश प्रजापत निवासी ग्वालटोली, मोहम्मद अकरम उर्फ बाबु निवासी माधवगंज मोहल्ला नीमच सिटी, दिलीप जैन निवासी गिरदौड़ा और दो मंदसौर निवासी मोहम्मद रफीक, जलालुद्दीन को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से ताश के पत्ते और 2200 रुपये नगद राशि जब्त की है. कार्रवाई में प्रधान आरक्षक दशरथ माली, आर देवीलाल डिगा और श्याम माली शामिल रहे.