नीमच। जिले में पुलिस लगातार मादक पदार्थों के तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में जिले के मनासा पुलिस ने सोमवार को 3 क्विंटल 74 किलो डोडाचुरा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, इस मादक पदार्थ की कीमत करीब 13,52,000 रूपए है.
- ऐसे दबोचा गया तस्कर
जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत सोमवार दोपहर में मनासा पुलिस को यह सफलता मिली है. इस कार्रवाई पर मंगलवार को देर शाम मनासा थाना प्रभारी कंहीयलाल डांगी ने खुलासा करते हुए बताया कि उनकी टीम को डोडाचुरा की तस्करी की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए बांगरेड खेडा हनुमान मंदिर के सामने नाकाबंदी कर एक बोलेरो पिकअप से 11 प्लास्टीक के कट्टों और 5 कपड़े के बोरों में भरा कुल 3 क्विंटल 74 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया गया है. पुलिस के मुताबिक, 35 वर्षीय आरोपी शैतान सिंह पिता नाथू सिंह चंदेल बंजारा बसेड़ी गांव का रहने वाला है.
इंदौर: 4 किलो गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
- अन्य आरोपी फरार
पुलिस की इस कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपी तस्कर के साथी अभी फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है.