नीमच। जिले के कुछ मैकेनिकों ने मिलकर एक ऑटोमेटिक सेनिटाइजर मशीन का निर्माण किया है, जिससे इंसान ऑटोमेटिक सेनिटाइज हो जाता है. औषधि अधिकारी पूजा भाभर मशीन की देखने के लिए पहुंची. उन्होने बताया कि मशीन काफी उपयोगी सिद्ध होगी. जिसे कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाया जा सकता है.
बता दें कि मशीन महज तीन दिन में बनकर तैयार हो गई है, जिसकी लागत करीब 25 हजार रुपए बताई जा रही है. मशीन को भीड़-भाड़ वाली जगह पर लगाकर संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है.