ETV Bharat / state

फौजी के जज्बे को सलाम! युवाओं को मिल रही है आर्मी की बेसिक ट्रेनिंग - narsinghpur news

जम्मू कश्मीर के कंधार सेक्टर में पदस्थ फौजी नीलेश यादव इन दिनों आर्मी में जाकर देश की सेवा करने वाले युवाओं को ट्रेनिंग दे रहे हैं. ताकि युवा सही प्रशिक्षण पाकर युवा आर्मी में भर्ती हो सके.

Basic training of army
आर्मी की बेसिक ट्रेनिंग
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 5:46 PM IST

नरसिंहपुर। गोटेगांव के श्रीनगर गांव में एक फौजी युवाओं में देशभक्ति का जज्बा भरने में लगा हुआ है. फौज में भर्ती होने की तैयारियों में जुटे युवाओं को फौजी द्वारा आर्मी की बेसिक ट्रेनिंग दी जा रही है. फौजी का यह संकल्प युवाओं में जोश भर रहा है. दरअसल यह फौजी अपनी छुट्टियों में गांव आकर युवाओं को फौज में भर्ती होने के हुनर सिखा रहा है और आर्मी में भर्ती होने की बेसिक तैयारियां करा रहा है. जिससे आसपास के गांव के युवा बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं और देश सेवा करने के लिए संकल्पित हो रहे हैं.

आर्मी की बेसिक ट्रेनिंग

फौज में फिजिकल की दे रहे हैं ट्रेनी

दरअसल, फौजी नीलेश यादव जम्मू कश्मीर के कंधार सेक्टर में पदस्थ है. यहां ठंडी के मौसम में अपने गांव आकर युवाओं में देश प्रेम भरने का जज्बा भर रहे हैं और नि:शुल्क फौज में भर्ती होने के लिए युवाओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं. गोटेगांव क्षेत्र के आसपास की युवा बड़ी संख्या में यहां ट्रेनिंग लेने आ रहे हैं. जिससे युवाओं का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है. फौजी नीलेश यादव का कहना है कि बेसिक ट्रेनिंग लेने वाले युवा फिजिकल भर्ती में आगे निकल आएंगे. एक फौजी का यह संकल्प गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. आर्मी मैन का कहना है कि गांव के युवा फौज में भर्ती होंगे, जिससे उन्हें रोजगार भी मिलेगा और गांव का और देश सेवा का उन्हें मौका मिलेगा.

Basic training of army
आर्मी की बेसिक ट्रेनिंग

युवाओं की बनाई दिनचर्या

आर्मी मैन द्वारा सुबह 5:00 बजे युवाओं को मैदान में आने के लिए प्रेरित करते हैं, उनके ग्राउंड पहुंचते ही युवा अनुशासन के साथ ट्रेनिंग शुरू कर देते हैं. फौजी का कहना है कि आर्मी में अनुशासित संगठित होता है, इसलिए मैदान में अनुशासन सबसे पहले आता है. सुबह से 2 घंटे तक लगातार पसीना बहाकर युवा को ट्रेंड किया जाता है. शारीरिक श्रम के साथ सेना में जाने के लिए युवाओं को खानपान नियंत्रण फिटनेस के टिप्स भी दिए जाते हैं और उससे संबंधित पढ़ाई एग्जाम की तैयारी भी फौजी द्वारा कराई जा रही है, जो युवा को समय तक गांव में फालतू व्यतीत करते थे अब वह फौजी द्वारा दी जा रही ट्रेनिंग पर सेना में जाने के लिए तैयार हो रहे हैं और देश सेवा करने के लिए संकल्पित हो चुके हैं.

नरसिंहपुर। गोटेगांव के श्रीनगर गांव में एक फौजी युवाओं में देशभक्ति का जज्बा भरने में लगा हुआ है. फौज में भर्ती होने की तैयारियों में जुटे युवाओं को फौजी द्वारा आर्मी की बेसिक ट्रेनिंग दी जा रही है. फौजी का यह संकल्प युवाओं में जोश भर रहा है. दरअसल यह फौजी अपनी छुट्टियों में गांव आकर युवाओं को फौज में भर्ती होने के हुनर सिखा रहा है और आर्मी में भर्ती होने की बेसिक तैयारियां करा रहा है. जिससे आसपास के गांव के युवा बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं और देश सेवा करने के लिए संकल्पित हो रहे हैं.

आर्मी की बेसिक ट्रेनिंग

फौज में फिजिकल की दे रहे हैं ट्रेनी

दरअसल, फौजी नीलेश यादव जम्मू कश्मीर के कंधार सेक्टर में पदस्थ है. यहां ठंडी के मौसम में अपने गांव आकर युवाओं में देश प्रेम भरने का जज्बा भर रहे हैं और नि:शुल्क फौज में भर्ती होने के लिए युवाओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं. गोटेगांव क्षेत्र के आसपास की युवा बड़ी संख्या में यहां ट्रेनिंग लेने आ रहे हैं. जिससे युवाओं का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है. फौजी नीलेश यादव का कहना है कि बेसिक ट्रेनिंग लेने वाले युवा फिजिकल भर्ती में आगे निकल आएंगे. एक फौजी का यह संकल्प गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. आर्मी मैन का कहना है कि गांव के युवा फौज में भर्ती होंगे, जिससे उन्हें रोजगार भी मिलेगा और गांव का और देश सेवा का उन्हें मौका मिलेगा.

Basic training of army
आर्मी की बेसिक ट्रेनिंग

युवाओं की बनाई दिनचर्या

आर्मी मैन द्वारा सुबह 5:00 बजे युवाओं को मैदान में आने के लिए प्रेरित करते हैं, उनके ग्राउंड पहुंचते ही युवा अनुशासन के साथ ट्रेनिंग शुरू कर देते हैं. फौजी का कहना है कि आर्मी में अनुशासित संगठित होता है, इसलिए मैदान में अनुशासन सबसे पहले आता है. सुबह से 2 घंटे तक लगातार पसीना बहाकर युवा को ट्रेंड किया जाता है. शारीरिक श्रम के साथ सेना में जाने के लिए युवाओं को खानपान नियंत्रण फिटनेस के टिप्स भी दिए जाते हैं और उससे संबंधित पढ़ाई एग्जाम की तैयारी भी फौजी द्वारा कराई जा रही है, जो युवा को समय तक गांव में फालतू व्यतीत करते थे अब वह फौजी द्वारा दी जा रही ट्रेनिंग पर सेना में जाने के लिए तैयार हो रहे हैं और देश सेवा करने के लिए संकल्पित हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.