नरसिंहपुर। करीब 4 माह से जिले में मेहमान बने दो जंगली हाथी बीती रात करेली पहुंच गए और खेतों में अपना डेरा जमा लिया. सुबह जब किसान अपने खेतों में पहुंचे, तो हाथियों के पैर के निशान और खेतों में हुए नुकसान को देखकर चिंतित हो गए. बताया जा रहा है कि, दोनों हाथी छत्तीसगढ़ के जंगलों निकलकर नरसिंहपुर तक आ पहुंचे हैं. वहीं वन विभाग ड्रोन के सहारे उन पर निगरानी रखे हुए है.
दोनों हाथी लगातार किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है, जिससे किसान परेशान हैं. यदि दोनों हाथी रिहायसी इलाकों में पहुंचते हैं, तो कोई बड़ी जनहानि हो सकती है. हाथियों को रेस्क्यू करने के कोई इंतजाम नहीं है.