नरसिंहपुर। पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर के निर्देशन में करेली पुलिस ने की आज रिकार्ड तोड़ कार्रवाई की. नगर निरीक्षक अनिल सिंघई और उनके स्टॉफ ने आज करेली शहर में बिना मास्क घर से निकले लोगों को पहले समझाईश दी और फिर निशुल्क मास्क भी बांटे. बावजूद इसके शासन की गाइडलाइन का पालन न करते हुए मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई.
थाना करेली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में बिना मास्क के घूमने वाले 143 लोगों पर चलानी कार्रवाई करते हुए 14 हजार 300 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया और लोगों को ये नसीहत दी गई है कि कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए वे शासन की गाइडलाइन का ईमानदारी से पालन करें.
प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है और अनलॉक की प्रक्रिया शुरु होने के बाद से लोग ज्यादा लापरवाह होते नजर आ रहे हैं, प्रशासन द्वारा लोगों को बार बार समझाइश दी जारी है कि वो सभी जारी नियमों का पालन करें और जरुरी होने पर मास्क लगाकर ही बाहर निकले, लेकिन लगातार लोगों की लापरवाही को देखते हुए प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए कार्रवाई की है, ताकि लोग सुरक्षित रहें.