नरसिंहपुर। जिले के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय शंकर लाल दुबे की स्मृति में भारतीय डाक विभाग ने विशेष आवरण जारी करने के का कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी शिरकत की.
दिग्विजय सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले की राजनीति एक दूसरे के सम्मान की राजनीति होती थी जो सबसे बड़ी ताकत थी. आज राजनीति में त्याग नहीं है. सभी को यह सीखने की जरूरत है कि आपस में भले कितने मतभेद हो, लेकिन मन का भेद नहीं होना चाहिए. इसके बाद अवैध रेत उत्खनन को लेकर उन्होंने कहा कि नर्मदा में मशीनों से हो रहे अवैध उत्खनन पर रोक लगनी चाहिए. जिससे मजदूरों को भी रोजगार मिलेगा और नर्मदा नदी भी सुरक्षित रहेगी. कार्यक्रम में कांग्रेस के सभी पदाधिकारी के साथ बीजेपी के सांसद और विधायक मौजूद रहे.