ETV Bharat / state

यहां माता की झांकी देखने हेलीकॉप्टर से जा रहे भक्त,  खास तरीके से सजाया गया पंडाल

नरसिंहपुर के ठेमी गांव के लोगों ने एक अनोखा देवी पंडाल सजाया है, जहां हेलीकॉप्टर से भक्तों को मां भगवती के दर्शन करवाए जा रहे हैं.

हेलीकॉप्टर से भक्तों को कराए जा रहे मां भगवती के दर्शन
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 6:25 AM IST

नरसिंहपुर। हेलीकॉप्टर में घूमने का सपना हर किसी का होता है और उसी सपने को पूरा करने का एक प्रयास किया है ठेमी गांव के लोगों ने. ग्रामीणों ने मां भगवती का एक अनोखा पंडाल सजाया गया है, जिसमें देवी के दर्शन के लिए आए भक्तों को हेलीकॉप्टर के जरिए एक पार से दूसरे पार पहुंचाया जा रहा है.

भक्तों का कहना है कि उन्होंने जीवन में पहली बार हेलीकॉप्टर की सवारी की है. हेलीकॉप्टर पर बैठकर देवी के दर्शन करने में अलग ही सुख की प्राप्ति हुई है, जिसका शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता.

हेलीकॉप्टर से भक्तों को कराए जा रहे मां भगवती के दर्शन

ठेमी गांव में मां शीतला दुर्गा उत्सव समिति हर साल देवी के पंडाल में कुछ अलग हटकर झांकी बनाते हैं, जो पूरे जिले में कोतूहल का विषय रहता है.

बताया जा रहा है कि इस बार यहां के युवाओं ने मशीनी कबाड़ का उपयोग करके हेलीकॉप्टर बनाया है, जिसमें एक-एक कर भक्तों को दर्शन के लिए ले जाया जा रहा है. हेलीकॉप्टर में दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है और भक्त घंटों इंतजार कर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं.

नरसिंहपुर। हेलीकॉप्टर में घूमने का सपना हर किसी का होता है और उसी सपने को पूरा करने का एक प्रयास किया है ठेमी गांव के लोगों ने. ग्रामीणों ने मां भगवती का एक अनोखा पंडाल सजाया गया है, जिसमें देवी के दर्शन के लिए आए भक्तों को हेलीकॉप्टर के जरिए एक पार से दूसरे पार पहुंचाया जा रहा है.

भक्तों का कहना है कि उन्होंने जीवन में पहली बार हेलीकॉप्टर की सवारी की है. हेलीकॉप्टर पर बैठकर देवी के दर्शन करने में अलग ही सुख की प्राप्ति हुई है, जिसका शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता.

हेलीकॉप्टर से भक्तों को कराए जा रहे मां भगवती के दर्शन

ठेमी गांव में मां शीतला दुर्गा उत्सव समिति हर साल देवी के पंडाल में कुछ अलग हटकर झांकी बनाते हैं, जो पूरे जिले में कोतूहल का विषय रहता है.

बताया जा रहा है कि इस बार यहां के युवाओं ने मशीनी कबाड़ का उपयोग करके हेलीकॉप्टर बनाया है, जिसमें एक-एक कर भक्तों को दर्शन के लिए ले जाया जा रहा है. हेलीकॉप्टर में दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है और भक्त घंटों इंतजार कर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं.

Intro: - हेलीकाप्टर मैं घूमने का सपना हर किसी का होता है और यदि वह सपना पूरा हो तो मानो मन की मुराद मिल गई जी हां ऐसे ही सपने को नरसिंहपुर के ठेमी गांव के लोगों ने साकार किया है जहां पर देवी के दर्शन को आए भक्तों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से एक पार से दूसरे पार पहुंचाया जाता है जिसे लेकर देवी के भक्त खासे उत्साहित नजर आ रहे हैंBody: - हेलीकाप्टर मैं घूमने का सपना हर किसी का होता है और यदि वह सपना पूरा हो तो मानो मन की मुराद मिल गई जी हां ऐसे ही सपने को नरसिंहपुर के ठेमी गांव के लोगों ने साकार किया है जहां पर देवी के दर्शन को आए भक्तों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से एक पार से दूसरे पार पहुंचाया जाता है जिसे लेकर देवी के भक्त खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं भक्तों का कहना है कि उन्होंने जीवन में पहली बार हेलीकॉप्टर की सवारी की है और उस पर बैठकर देवी के दर्शन करने का जो सुख मिलता है उसको शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता दरसल ठेमी गांव में मां शीतला दुर्गा उत्सव समिति द्वारा हर साल देवी के पंडाल में कुछ अलग हटकर झांकी बनाई जाती है जो पूरे जिले में कोतूहल का विषय रहती है और इस बार यहां के युवाओं द्वारा मशीनी कबाड़ का उपयोग करके हेलीकाप्टर बनाया गया है जिसमें एक एक करके भक्तो को दर्शन के लिए ले जाया जाता है और हेलीकॉप्टर में दर्शन करने भक्तो की भारी भीड़ उमड़ रही है और भक्त घंटो इंतजार कर अपनी बारी आने का इंतजार करते है आप भी देखिए भक्ति के इस अद्भुत नजारे को जहां मां दुर्गा के वैष्णो देवी अवतार को और बाबा बर्फानी के एक साथ दर्शन कराए जा रहे है


बाइट -01 प्रियंका जैन ,दर्शनार्थी

बाइट - 02 अभिषेक जैन, समिति सदस्य

बाइट - 03राम जी गुमास्ता , आयोजकConclusion:हेलीकॉप्टर में दर्शन करने भक्तो की भारी भीड़ उमड़ रही है और भक्त घंटो इंतजार कर अपनी बारी आने का इंतजार करते है आप भी देखिए भक्ति के इस अद्भुत नजारे को जहां मां दुर्गा के वैष्णो देवी अवतार को और बाबा बर्फानी के एक साथ दर्शन कराए जा रहे है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.