नरसिंहपुर: गोटेगांव अंतर्गत ग्राम दीघारी में खेत में अज्ञात कारणों से आग लग जाने की वजह से लगभग 4 एकड़ में लगी गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिघारी निवासी इंद्रजीत पिता गणेश के खेत में गन्ने की फसल में अज्ञात कारण से अचानक आग लग गई.
पांच कच्चे मकानों में लगी आग, गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ खाक
4 एकड़ फसल जलकर खाक
आग लगने की सूचना खेत मालिक इंद्रजीत ने हंड्रेड डायल और नगरपालिका कार्यालय गोटेगांव को दी. साथ ही ग्रामवासियों ने आग को काबू करने का प्रयास किया. लेकिन तब तक जानकारी 4 एकड़ में लगी हुई गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई.
फसल बर्बाद होने के बाद किसान परेशान
किसान इंद्रजीत ने बताया कि अज्ञात कारणों से गन्ने की फसल में आग लग जाने से 4 एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई है. वैसे भी कोरोना काल के कारण काफी परेशानियों से गुजर रहे थे. अब लगभग दो लाख रुपए की फसल का नुकसान हो जाने की वजह से आर्थिक स्थिति खराब हो गई है और ग्रामवासियों ने शासन-प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की है.