नरसिंहपुर। एक 16 महीने की बच्ची को उसके परिजन ने बेसहारा छोड़ दिया. सूचना प्राप्त होते ही चौकी बरमान पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा की बच्ची नर्मदा नदी के किनारे पानी के पास पत्थर पर पड़ी हुई थी. जिसका भूख- प्यास और तेज धूप से बुरा हाल हो गया था. मौके पर पहुंचे पुलिस दल द्वारा बच्ची को तत्काल अपने कब्जे में ले लिया गया.
बच्ची के परिजनों की नहीं मिली कोई जानकारी
दरअसल, सतधारा पुलिस ने लवारिस अवस्था में मिली बच्ची को सकुशल अपन कब्जे में लेने के उपरान्त उसके परिजनों के संबंध में आसपास तलाश की. लेकिन कुछ पता नहीं चला. किसी ने भी बच्ची के बारे में एवं उसके परिजनों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. बच्ची एवं उसके परिजनों के संबंध में जानकारी प्राप्त न होने पर पुलिस टीम द्वारा बच्ची को बरमान चैाकी लाया गया. इसके साथ ही बच्ची को तत्काल पानी एवं खाना दिया गया और उसे नहलाया गया तथा नए कपड़े पहनाए गए.
पुलिस ने जारी किया नंबर
बच्ची के बोलने में असमर्थ होने एवं उसके परिजनों के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त न होने पर उसे स्टॉप सेंटर नरसिंहपुर को सुपुर्द किया गया है. पुलिस ने एक नं जारी कर बच्ची के परिजनों के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर उसे यहां बताने की बात कही है.