नरसिंहपुर। आदिवासी बहुल क्षेत्रों में पंजाब से खेती करने आये कुछ असामाजिक तत्वों की दबंगई से आदिवासी समुदाय में दहशत का माहौल है. आदिवासियों का आरोप है कि असामाजिक तत्व के लोग आएदिन उनके साथ मारपीट करते है और उनके मवेशियों पर हमले करते हैं.
आदिवासी लाल सिंह धुर्वे ने बताया कि आदिवासी क्षेत्र में बाहर से आ रहे दबंग उन पर अत्याचार कर रहे हैं. लाल सिंह के मुताबिक उन्होंने मामले की प्रशासन से शिकायत की लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. मामले में कार्रवाई नहीं करने पर ग्रामीण स्थानीय प्रशासन के खिलाफ धरना- प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
बीजेपी विधायक जालम सिंह पटेल ने कहा है कि जब सरकार और मौजूदा सिस्टम पिछड़े और आदिवासियों की अनदेखी करती है तो ऐसे में हाल में ही आदिवासी और पिछड़े समुदाय के लोग नक्सलवाद की धारा से जुड़ते हैं जो देश और समाज के लिए घातक होता है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अगर वक्त रहते प्रशासन ने आदिवासियों के हितों की रक्षा नहीं की और उन पर होने वाले अत्याचारों पर लगाम नहीं लगाई तो स्थित और भी बिगड़ सकती है इसलिए प्रशासन आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्स से सख्त कार्रवाई करें.