नरसिंहपुर। पूरे देश में कोरोना संकट गहराता जा रहा है, वर्तमान में देश के अंदर लगभग 28 हजार से ज्यादा केस प्रतिदिन आ रहे हैं. ऐसे में नरसिंहपुर जिला भी अछूता नहीं है. जिले में तीन और नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसमें एक की रिपोर्ट आने के पहले ही मौत हो चुकी है.
नरसिंहपुर शहर में दो अलग-अलग जगह तीन व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शहर के इंदिरा वार्ड में दो व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें से एक 80 साल के व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. वही दूसरी और रानी अवंती बाई वार्ड में एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है.
पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के बारे में बताया गया है कि इंदिरा वार्ड निवासी व्यक्ति गुजरात के अहमदाबाद से नरसिंहपुर आए थे. जिनका कोरोना सैंपल लिया गया था. लेकिन रिपोर्ट आने के पूर्व ही उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी. जिसकी शव यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. जिनकी पहचान की जा रही है. उक्त व्यक्ति का बेटा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
हालांकि अभी दोनों वार्डो को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है. जिले में अब तक कुल 39 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 30 व्यक्ति ठीक होकर घर चले गए हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई है.