मुरैना। लॉकडाउन के चलते सरकार ने लोगों को फ्री में राशन उपलब्ध कराने की घोषणा की है. लेकिन लॉकडाउन के छठवें दिन भी लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है. जिससे परेशान होकर केएस ऑयल्स मिल में काम करने वाली लगभग 30 महिलाएं कलेक्टर कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने राशन उपलब्ध करने की मांग की है.
महिलाओं ने बताया कि लॉकडाउन के कारण उनकी मजदूरी बंद हो गई है और अब राशन भी नहीं मिल पा रहा है. जिससे पेट भरने का संकट खड़ा हो गया है.
वहीं कलेक्टर प्रियंका दास ने बताया की 2 हजार मेट्रिक अतिरिक्त गेहूं का आवंटन किया गया है. जिसे आज से ही वितरित किया जाएगा. ये राशन उन्हें भी उपलब्ध कराया जाएगा जिनके पास बीपीएल कार्ड नहीं है. ऐसे लोग राशन की दुकान से 2 रुपये किलो गेंहू, 3 रुपये किलो चावल के हिसाब से प्रति व्यक्ति 5 किलो गेंहू और 1 किलो चावल प्राप्त कर सकेंगे.