गुना। शहर के नानाखेड़ी क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों के साथ बुरी तरह मारपीट करने और लूट का मामला सामने आया है. वारदात को अंजाम देने वाले हिस्ट्रीशीटर बताए जा रहे हैं. फरियादी पक्ष ने अपने साथ लूट की बात कही है, जबकि पुलिस ने लूट से इनकार किया है. आरोपियों ने वारदात के दौरान एक बाइक में भी आग लगाई है, फिलहाल महिला अस्पताल में भर्ती है. पुलिस का कहना है कि मेडीकल रिपोर्ट आने के बाद धाराओं में इजाफा किया जाएगा.
विस्तृत जानकारी के अनुसार कैंट थाना की नानाखेड़ी कॉलोनी में रहने वाली सजन बाई और उसकी देवरानी सहित बच्चे के साथ पड़ोस के ही गोलू यादव व 24 अन्य लोगों ने मारपीट की. अस्पताल में भर्ती सजन बाई ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गोलू यादव के साथ सभी आरोपी शनिवार दोपहर उसके घर में घुस आए और उनके बेटे को बाहर बुलाने लगे. जब सजनबाई ने बच्चे को बाहर जाने से रोका, तो आरोपियों ने लाठी और लोहे के पाइप से मारपीट करना शुरू कर दिया.
महिला ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने मारपीट करते हुए उसके कपड़े निकाल दिए और उसके पास रखे लगभग 12 हजार रुपए भी छीन लिए. इस दौरान आरोपी युवकों ने महिला की देवरानी के साथ भी मारपीट की. इतना ही नहीं घर के बाहर रखी एक बाइक में भी आग लगा दी. बाद में महिला ने बच्चों के साथ पहुंचकर कैंट थाने में रिपोर्ट लिखाई. महिला ने बताया कि आरोपी युवक उसके साथ जब मारपीट कर रहे थे, तो मंगल सूत्र भी गिर गया था, हालांकि पुलिस ने इसे थाने में गिरने की बात कही है, और पैसे लूटे जाने की बात से इनकार कर दिया है.
फरियादी महिला का पति ड्राइवर है और बस चलाता है, जो घटना के समय घर पर नहीं था. बताया गया है कि लगभग पांच माह पूर्व महिला के देवर का शव जंगल में मिला था. इसी मामले में गोलू यादव और अन्य के साथ उसकी पुरानी रंजिश थी. कैंट थाना प्रभारी आरपी शाक्य ने बताया कि महिला की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया है. मेडीकल जांच के दौरान यदि कोई परिस्थिति बनेगी, तो धाराओं में इजाफा किया जाएगा.