ETV Bharat / state

पानी की टंकी बनने के बाद भी तरस रहे लोग, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

जिले में जल प्रदाय योजना के तहत गांव में पेयजल आपूर्ति शुरू की गई थी, लेकिन कुछ क्षेत्रों में भरपूर मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे लोग नाराज हैं.

पेयजल आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीण परेशान
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 2:58 PM IST

मुरैना। जिले के नरेला समूह ग्राम में जल प्रदाय योजना के तहत गांव में पानी की टंकी बनने के बावजूद ग्रामीणों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. जहां टंकी के आसपास के क्षेत्र में पानी भरपूर मिलता है, तो वहीं दूसरे क्षेत्र में लोगों और स्कूल में बच्चों को पानी के लिए तरसना पड़ता है.

पानी की टंकी बनने के बाद भी तरस रहे लोग
सनकी के आसपास के क्षेत्र में भरपूर मात्रा में पानी मिल रहा है, लेकिन पटेल पुरा मोहल्ले में पानी नहीं मिल पा रहा है. पानी की कमी के चलते लोग परेशान हैं. पानी नहीं मिलने से ग्रामीणों ने जिंदल कंपनी के अधिकारियों को कई बार अवगत भी कराया गया था, लेकिन जिम्मेदारों ने समस्या का निराकरण ही नहीं किया.

मुरैना। जिले के नरेला समूह ग्राम में जल प्रदाय योजना के तहत गांव में पानी की टंकी बनने के बावजूद ग्रामीणों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. जहां टंकी के आसपास के क्षेत्र में पानी भरपूर मिलता है, तो वहीं दूसरे क्षेत्र में लोगों और स्कूल में बच्चों को पानी के लिए तरसना पड़ता है.

पानी की टंकी बनने के बाद भी तरस रहे लोग
सनकी के आसपास के क्षेत्र में भरपूर मात्रा में पानी मिल रहा है, लेकिन पटेल पुरा मोहल्ले में पानी नहीं मिल पा रहा है. पानी की कमी के चलते लोग परेशान हैं. पानी नहीं मिलने से ग्रामीणों ने जिंदल कंपनी के अधिकारियों को कई बार अवगत भी कराया गया था, लेकिन जिम्मेदारों ने समस्या का निराकरण ही नहीं किया.
Intro:नरहैला समूह ग्राम जल प्रदाय योजना के तहत गांव मैं पानी की टंकी बनने के बावजूद ग्रामीणों को भरपूर पानी नहीं मिल पा रहा है। टंकी के आसपास के क्षेत्र में जहां पानी अच्छे प्रेशर में आने के कारण घंटों चलता रहता है वही गांव के दूसरे क्षेत्र एवं पटेल पुरा के मोहल्ला एवं स्कूल में नागरिकों सहित स्कूल में पढ़ने वाले मासूम बच्चे शुद्ध पीने के पानी की बूंद के लिए तरसते रहते हैं। पूरे गांव में पानी नहीं मिलने की समस्या पर प्लांट संचालन के लिये जिम्मेवार जिंदल कंपनी के अधिकारियों को ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि कई बार अवगत करा चुके हैं लेकिन इसके बावजूद कई महीने बीतने के बाद भी जिम्मेदार लोगों ने समस्या के निराकरण की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है।Body:उल्लेखनीय है कि काशीपुर गांव में लगभग 1 वर्ष पूर्व नरेला समूह ग्राम जल प्रदाय योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था। टंकी के निर्माण के साथ ही गांव के लोग उम्मीद कर रहे थे कि अब उन्हें शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। काफी इंतजार के बाद परियोजना के तहत गांव में पेयजल आपूर्ति शुरू की गई तो ग्रामीणों की प्रसन्नता का ठिकाना नहीं था लेकिन ग्रामीणों की प्रसन्नता ज्यादा दिन नहीं ठहर सकी। ग्रामीणों के अनुसार पानी की टंकी आसपास के क्षेत्र में जल प्रदाय भरपूर मात्रा में मिल रहा है लेकिन गांव के दूसरे छोर शहीद पटेल पुरा एवं स्कूल में लगे नलों के कंठ अभी तक सूखे हुए हैं। इस कारण गांव के दूसरे छोर सहित पटेल पुरा के लोग पीने के पानी की समस्या का सामना कर रहे हैं।Conclusion:बाइट-गांव में पेयजल की आपूर्ति संतोषजनक नहीं है। सनकी के आसपास के क्षेत्र में भरपूर मात्रा में पानी मिल रहा है लेकिन पटेल पुरा एवं मोहल्लों में पानी नहीं मिल पा रहा है। हमने समस्या की हो कंपनी लोगों का ध्यान दिलाया लेकिन उन्होंने आज तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है।
लक्ष्मण सिंह गुर्जर
सरपंच ग्राम पंचायत मजरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.