मुरैना। शहर में पिछले कई दिनों से लगातार हो रहीं बाइक चोरियों की घटनाओं में आखिरकार पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इन दोनों चोरों को VIP रोड पर चोरी की अपाची बाइक चलाते हुए पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो आरोपियों ने एक स्कूटी और 6 बाइक बरामद की है. जब्त बाइकों की कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई जा रही है.
सीएसपी सुधीर सिंह कुशवाह के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अजय चानना को मुखबिर से सूचना मिली कि VIP रोड पर चोरी की अपाची से दो लोग घूम रहे हैं. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस ने दबिश देकर मुड़ियाखेड़ा निवासी राज जाटव और सवजीत का पुरा निवासी शेरू जाटव को पकड़ लिया. जब पुलिस ने उनसे बाइक के कागजात मांगे तो आनाकानी करने लगे, दोनों को पुलिस थाने ले आई और उनसे कड़ी पूछताछ की तो उन्होंने बाइक चुराने की बात स्वीकार की.
ये भी पढ़े- भोपाल: 15 सेकंड में बाइक चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
पुलिस के अनुसार, ये चोर शहर के प्रमुख स्थान जैसे अस्पताल, कलेक्टोरेट और भीड़भाड़ वाले स्थानों से बाइक चोरी किया करते थे. अभी इनसे और पूछ्ताछ की जा रही है, जिससे अन्य बाइक चोरियों का खुलासा हो सकता है. साथ ही इनके साथियों के बारे में भी पूछताछ जारी है.