ETV Bharat / state

पिता-पुत्र में जमीन विवाद और बंटवारे को लेकर चली गोली, बेटे की मौत - Fight between father and son over partition

मुरैना के बागचीनी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद और बंटवारे को लेकर पिता-पुत्र में गोली चल गई. घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि युवक के पिता गंभीर से रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Son dies in land dispute
जमीन विवाद में बेटे की मौत
author img

By

Published : May 26, 2020, 12:48 AM IST

Updated : May 26, 2020, 12:14 PM IST

मुरैना। बागचीनी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद और बंटवारे को लेकर पिता-पुत्र में गोली चल गई. घटना में एक बेटे की मौत हो गई. जबकि युवक के पिता गंभीर से रुप घायल हो गए. वहीं झगड़े में मां के सिर पर भी चोटें आई हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायलों की गंभीर हालत देखकर उन्हें ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जमीन विवाद में बेटे की मौत

जौरा एसडीओपी सुजीत भदौरिया ने बताया कि बागचीनी गांव के रहने वाले नरेंद्र सिंह सिकरवार के दो बेटे हैं. जिनमें बंटवारे को लेकर पिता और बेटे में विवाद चल रहा था. कल्ला उर्फ कृष्ण बिहारी सिकरवार वैसे तो मुरैना में रहकर ही ई-रिक्शा चलाता था. लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह गांव रहने के लिए आ गया. इस दौरान पिता-पुत्र में फसल और जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया. पुलिस ने बताया कि पिता सुबह पूजा कर रहे थे तभी बेटे के साथ कुछ लोगों ने पिता पर हमला बोल दिया. इस दौरान घटना में गोली चलने के कारण उनके बेटे की मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, बेटे का अपराधिक रिकॉर्ड भी है. इस विवाद में एक देसी कट्टा और लाइसेंसी बंदूक का उपयोग हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मुरैना। बागचीनी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद और बंटवारे को लेकर पिता-पुत्र में गोली चल गई. घटना में एक बेटे की मौत हो गई. जबकि युवक के पिता गंभीर से रुप घायल हो गए. वहीं झगड़े में मां के सिर पर भी चोटें आई हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायलों की गंभीर हालत देखकर उन्हें ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जमीन विवाद में बेटे की मौत

जौरा एसडीओपी सुजीत भदौरिया ने बताया कि बागचीनी गांव के रहने वाले नरेंद्र सिंह सिकरवार के दो बेटे हैं. जिनमें बंटवारे को लेकर पिता और बेटे में विवाद चल रहा था. कल्ला उर्फ कृष्ण बिहारी सिकरवार वैसे तो मुरैना में रहकर ही ई-रिक्शा चलाता था. लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह गांव रहने के लिए आ गया. इस दौरान पिता-पुत्र में फसल और जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया. पुलिस ने बताया कि पिता सुबह पूजा कर रहे थे तभी बेटे के साथ कुछ लोगों ने पिता पर हमला बोल दिया. इस दौरान घटना में गोली चलने के कारण उनके बेटे की मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, बेटे का अपराधिक रिकॉर्ड भी है. इस विवाद में एक देसी कट्टा और लाइसेंसी बंदूक का उपयोग हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : May 26, 2020, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.