मुरैना। जिले के कैलारस थाना क्षेत्र में दो माह पहले शिक्षक के घर हुई डकैती के मामले में पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान भी बरामद किया है. बदमाशों ने शिक्षक के घर डाली गई डकैती सहित एक अन्य वारदात को कबूल किया है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था. पुलिस के मुताबिक इन बदमाशों से और घटनाओं का खुलासा भी हो सकता है.
कैलारस थाना क्षेत्र में दो माह पहले 15 सितबंर की रात शिक्षक दिलीप यादव के घर छह से अधिक बदमाश हमला कर दो लाख से अधिक सोने-चांदी के जेवरात लूटकर ले गए थे. हमले में शिक्षक की पत्नी और बेटा घायल हुए थे. डकैती की घटना को देखते हुए एसपी ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर टीम गठित की. इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. जिससे पूछ्ताछ की गई तो उसने अपने अन्य साथियों का पता बताया, जिसके आधार पर पुलिस ने दबिश देकर रामस्वरूप गुर्जर, नरेश सिंह सिकरवार, भूपेंद्र गुर्जर, परिमाल गुर्जर और भूरा गुर्जर बदमाश को गिरफ्तार किया. जब इनसे पुलिस ने पूछ्ताछ की तो शिक्षक के घर डाली गई डकैती सहित डोंगरपुर गांव मे चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया.