मुरैना। मुरैना में सम्राट अनंगपाल के चल समारोह को लेकर गुर्जर समाज और क्षत्रिय समाज में एक बार फिर से रार ठन गई है. गुर्जर समाज का कहना है कि "क्षत्रिय समाज के लोग अनंगपाल तंवर को राजपूत शब्द जोड़कर उनके समाज के लोगों की भावनाओं को उद्वेलित कर रहे हैं. इस संबंध में राष्ट्रीय युवा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति द्वारा न्यू कलेक्ट्रेट पर गुर्जर समाज ने प्रदर्शन कर SDM भूपेंद्र कुशवाह को ज्ञापन देकर रविवार 16 जुलाई को आयोजित होने वाले चल समारोह पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है."
गुर्जर क्षत्रिय समाज ने प्रशासन से की अपील: चम्बल ग्वालियर संभाग के समस्त गुर्जर क्षत्रिय समाज ने शासन-प्रशासन से अपील की है कि 16 जुलाई रविवार को मुरैना रेस्ट हाउस से रूधावली गांव तहसील अम्बाह जिला मुरैना के लिये चल समारोह निकाला जा रहा है, जिसका मूल उद्देश्य राजपूत समाज द्वारा गुर्जर वंश के प्रतापी सम्राट दिल्ली पति अनंगपाल तंवर को राजपूत तोमर शब्द जोड़कर चल समारोह निकालना चाहते हैं. इस प्रकार का कृत्य विगत दिनों में दिल्ली में किया जा चुका है, जो गुर्जर समाज की आपत्ति के कारण सफल नहीं हो सका.
Also Read: |
यह कैसा चल समारोह: गुर्जर क्षत्रिय समाज ने कहा कि "समारोह की आड़ में मूल उद्देश्य गुर्जर सम्राट अनंगपाल तंवर को तोमर राजपूत बनाकर मुरैना में चल समारोह निकालना है, जिसका गुर्जर समाज ग्वालियर चंबल संभाग में विरोध कर रहा है. हमारी शासन-प्रशासन से अपील है कि राजपूत समाज के द्वारा निकाले जा रहे चल समारोह पर तुरंत रोक लगाई जाए, नहीं तो ग्वालियर चम्बल संभाग में ही नहीं पूरे देश में अराजकता फैल जायेगी. शासन-प्रशासन इस यात्रा को रोकने में असफल रहता है तो गुर्जर समाज मुरैना रेस्ट हाउस से करह धाम पटियावाले के लिये गुर्जर क्षत्रिय सम्राट अनंगपाल तंवर की शोभायात्रा निकालने पर अतिशीघ्र बाध्य होगा."