ETV Bharat / state

शिक्षक को कार्रवाई का डर दिखाकर रुपए मांगने का मामला, डीइओ ने दिए जांच निर्देश - शिक्षक को कार्रवाई का डर दिखाकर रुपए मांगने का मामला

मुरैना में शिक्षक से कार्रवाई का डर दिखाकर पैसे मांगे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिला शिक्षा अधिकारी ने दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

District Education Officer
जिला शिक्षा अधिकारी
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 2:34 AM IST

मुरैना। जिले के अम्बाह ब्लॉक के जन शिक्षक ने स्कूल से अनुपस्थित रहे एक शिक्षक से कार्रवाई का डर दिखाकर पैसे मांगे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जहां संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुथियाना के संकुल प्राचार्य से कारण बताओ सूचना पत्र लेकर अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक प्रकाश चंद धाकड़ से 3 हजार रुपए की खुलेआम रिश्वत मांगने लगे. जिस पर शिक्षक प्रकाश चंद पहले तो बहुत अनुनय विनय की और मना किया. लेकिन सीएसी भगवान सिंह ने उच्च स्तरीय कार्रवाई की धमकी दिए जाने और संकुल प्राचार्य रामदास करोरिया को भी रिश्वत के पैसे पहुंचाने की बात की है.

मामले की होगी जांच- जिला शिक्षा अधिकारी

बातों में भगवान सिंह ने पूर्व में भी ली गई रिश्वत का भी जिक्र करते हुए कह रहे हैं कि अभी कुछ नहीं बिगड़ा है, सब ठीक हो जाएगा. बस वो रुपयों की व्यवस्था करें और अंततः मामला दो हजार रुपए में निपटाने की बात कही है. हालांकि खुलेआम रिश्वत मांगे जाने वाला वीडियो वायरल वाले मामला संज्ञान में आते ही जिला शिक्षा अधिकारी ने एक जांच टीम गठित कर इस पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है.

कार्रवाई का डर दिखाकर पैसे मांगे का वीडियो वायरल

शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी

दिमनी के जन शिक्षक भगवान सिंह करोरिया ने प्राइमरी स्कूल कुथियाना के प्राथमिक शिक्षक प्रकाशचंद धाकड़ से कहा कि वो औचक निरीक्षण में 5 मार्च से लेकर 10 मार्च तक स्कूल ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए थे. इसके अलावा 13 मार्च को भी ड्यूटी से गैर हाजिर रहे, उपस्थिति पंजी पर लाल निशान के बाद भी प्राथमिक शिक्षक धाकड़ ने 4 दिन की अनुपस्थिति पर अपने दस्तखत कर दिए. इसे लेकर जन शिक्षक करोरिया ने दिमनी हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य से प्राथमिक शिक्षक प्रकाश चंद धाकड़ को कारण बताओ नोटिस जारी करा दिया.

दोषी पर होगी कड़ी कार्रवाई

नोटिस को आधार बनाकर जन शिक्षक बुधवार को शिक्षक प्रकाश चंद धाकड़ से 3000 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था. जिसमें 2 हजार रुपए खुद के लिए और एक हजार रुपए प्राचार्य को देने के नाम पर रिश्वत मांगी जा रहे थी. जिसका वीडियो, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जब ये वीडियो जिला शिक्षा अधिकारी के पास पहुंचा, तो उन्होंने बीआरसी बिंदुसार सिंह तोमर को निर्देश देकर एक जांच दल गठित कराया है. जांच दल इस पूरे मामले की जांच के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी उसके बाद दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मुरैना। जिले के अम्बाह ब्लॉक के जन शिक्षक ने स्कूल से अनुपस्थित रहे एक शिक्षक से कार्रवाई का डर दिखाकर पैसे मांगे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जहां संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुथियाना के संकुल प्राचार्य से कारण बताओ सूचना पत्र लेकर अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक प्रकाश चंद धाकड़ से 3 हजार रुपए की खुलेआम रिश्वत मांगने लगे. जिस पर शिक्षक प्रकाश चंद पहले तो बहुत अनुनय विनय की और मना किया. लेकिन सीएसी भगवान सिंह ने उच्च स्तरीय कार्रवाई की धमकी दिए जाने और संकुल प्राचार्य रामदास करोरिया को भी रिश्वत के पैसे पहुंचाने की बात की है.

मामले की होगी जांच- जिला शिक्षा अधिकारी

बातों में भगवान सिंह ने पूर्व में भी ली गई रिश्वत का भी जिक्र करते हुए कह रहे हैं कि अभी कुछ नहीं बिगड़ा है, सब ठीक हो जाएगा. बस वो रुपयों की व्यवस्था करें और अंततः मामला दो हजार रुपए में निपटाने की बात कही है. हालांकि खुलेआम रिश्वत मांगे जाने वाला वीडियो वायरल वाले मामला संज्ञान में आते ही जिला शिक्षा अधिकारी ने एक जांच टीम गठित कर इस पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है.

कार्रवाई का डर दिखाकर पैसे मांगे का वीडियो वायरल

शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी

दिमनी के जन शिक्षक भगवान सिंह करोरिया ने प्राइमरी स्कूल कुथियाना के प्राथमिक शिक्षक प्रकाशचंद धाकड़ से कहा कि वो औचक निरीक्षण में 5 मार्च से लेकर 10 मार्च तक स्कूल ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए थे. इसके अलावा 13 मार्च को भी ड्यूटी से गैर हाजिर रहे, उपस्थिति पंजी पर लाल निशान के बाद भी प्राथमिक शिक्षक धाकड़ ने 4 दिन की अनुपस्थिति पर अपने दस्तखत कर दिए. इसे लेकर जन शिक्षक करोरिया ने दिमनी हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य से प्राथमिक शिक्षक प्रकाश चंद धाकड़ को कारण बताओ नोटिस जारी करा दिया.

दोषी पर होगी कड़ी कार्रवाई

नोटिस को आधार बनाकर जन शिक्षक बुधवार को शिक्षक प्रकाश चंद धाकड़ से 3000 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था. जिसमें 2 हजार रुपए खुद के लिए और एक हजार रुपए प्राचार्य को देने के नाम पर रिश्वत मांगी जा रहे थी. जिसका वीडियो, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जब ये वीडियो जिला शिक्षा अधिकारी के पास पहुंचा, तो उन्होंने बीआरसी बिंदुसार सिंह तोमर को निर्देश देकर एक जांच दल गठित कराया है. जांच दल इस पूरे मामले की जांच के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी उसके बाद दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.