ETV Bharat / state

मुरैना में कांग्रेस के तेजतर्रार नेता कन्हैया कुमार का पीएम पर बड़ा हमला, मोदी और शिवराज पर साधा निशाना, जानें क्या बोले - कन्हैया ने पीएम पर साधा निशाना

एमपी में चुनावी शोर जोरों पर है. यहां लगातार प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी प्रचार कर रही है. ऐसे में अब स्टार प्रचारकों ने पार्टी की कमान संभाल ली है. इसी सिलसिले में शनिवार को कांग्रेस के तेजतर्रार नेता कन्हैया कुमार पहुंचे. जहां उन्होंने मुरैना स्थित रुई मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर के समर्थन में सभा को संबोधित किया. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.

MP Election 2023
मुरैना में कन्हैया की रैली
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 5, 2023, 2:58 PM IST

Updated : Nov 5, 2023, 3:10 PM IST

कन्हैया कुमार का मुरैना में भाषण

मुरैना। "प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को ख्वाब दिखाकर ठगा है, और सीएम शिवराज ने भ्र्ष्टाचार और बेईमानी से जनता को लूटा है. जनता यह बात भली भांति समझ चुकी है. इसलिए एमपी में बड़ा परिवर्तन होगा. जनता ने 2018 के चुनाव में ही यह संदेश दे दिया था, अब जो कसक रह गई थी, उसे पूरा करेगी. आप न पीएम के नाम पर और ना ही सीएम के नाम पर, वोट करें सिर्फ अपने बच्चो के भविष्य के नाम पर पर वोट करें. हमारा भविष्य यह है कि, यदि नेताओ को सुविधाएं मिल रही है, तो जनता को भी सुविधाएं मिलनी चाहिए."

यह बात कांग्रेस छात्र संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने मुरैना में कही. वे शनिवार को मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए आए हुए थे.

कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा: मुरैना शहर स्थिति रुई की मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर के समर्थन में एक जनसभा का आयोजन किया गया. इस जनसभा में कांग्रेस छात्र संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. कन्हैया कुमार ने जनसभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, भाजपा के लोग प्रधान मंत्री के नाम पर वोट मांग रहे है. वे कह रहे है कि, आप सीएम को देखकर नहीं, पीएम को देखकर वोट करें. क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली की कुर्सी छोड़कर भोपाल में बैठने आ रहे है.

उन्होंने कहा, 'मोदी ने जनता को ख्वाब दिखाए कि, आपके खाते में 15 लाख रुपये आएंगे. बेरोजगारी खत्म होगी, महंगाई कम होगी और भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करेंगे. इनमें से एक भी बात पूरी नही हुई. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि, एमपी के सीएम ने तो भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है. व्यापमं घोटाला, पटवारी घोटाला इसके मुख्य उदाहरण है. यही नही सरकार ने न तो किसानों का कर्जा माफ किया और न ही महंगाई पर अंकुश लगाया.'

ये भी पढ़ें...

उन्होंने कहा, 'बीजेपी की सरकार में महिला तथा दलितों पर अत्याचार हो रहे है. जनता अब सब समझ चुकी है. जनता ने अपना निर्णय पिछले चुनाव में ही दे दिया था. स बार पूर्ण परिवर्तन चाहती है. पिछले चुनाव में जो कसर रह गई थी, इस बार उसे पूरा करेगी. एमपी में बड़ा परिवर्तन होगा. उन्होंने नेताओ पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि, के चुनाव जीत कर 5 साल के लिए विधायक और मंत्री बन जाते हैं. लेकिन हमारे देश के नौजवानों को सिर्फ 4 साल के लिए फौज में नौकरी मिलती है. इसके बाद न तो पेंशन और न ही अन्य सुविधाएं मिलती है.'

उन्होंने कहा, 'यह नौजवानों के साथ धोखा है. यदि नेताओ को सुविधाएं मिल रही है, तो हमारे देश के सैनिकों को भी सुविधाएं मिलनी चाहिए. नेता अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित कर सकते है, तो जनता को भी अपने बच्चों के भविष्य की चिंता करनी चाहिए. हमारा भविष्य यह है कि, जनता को सब्सिडी मिल रही है तो महिलाओं को भी मिलनी चाहिए. इसलिए न पीएम के नाम पर और ना ही सीएम के नाम पर, वोट अपने बच्चो के भविष्य के नाम पर करें.'

उन्होंने परिवारवाद की बात करते हुए कहा कि, गृह मंत्री का लल्ला बीसीसीसीआई का सेक्रेटरी है, यह परिवारवाद नही तो और क्या है. उन्होंने महंगाई की बात करते हुए कहा कि आज पैट्रोल व डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. ऐसा लग रहा है कि, उनमें कॉम्पटीशन चल रहा है. यही नहीं सरसो के दाम भी बढ़ते हुए आसमान छू रहे हैं. पहले भाजपा जिन-जिन योजनाओं को रेवड़ी बांटना कहती थी, अब उनको अपने घोषणा पत्र में शामिल करने के लिए विवश है. कांग्रेस के संकल्प पत्र को जनता सकारात्मक सोच के साथ देख रही है. इसलिए जनता ने इस बार परिवर्तन का पूरा मन बना लिया है और एमपी में बड़ा परिवर्तन होगा.'

कन्हैया कुमार का मुरैना में भाषण

मुरैना। "प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को ख्वाब दिखाकर ठगा है, और सीएम शिवराज ने भ्र्ष्टाचार और बेईमानी से जनता को लूटा है. जनता यह बात भली भांति समझ चुकी है. इसलिए एमपी में बड़ा परिवर्तन होगा. जनता ने 2018 के चुनाव में ही यह संदेश दे दिया था, अब जो कसक रह गई थी, उसे पूरा करेगी. आप न पीएम के नाम पर और ना ही सीएम के नाम पर, वोट करें सिर्फ अपने बच्चो के भविष्य के नाम पर पर वोट करें. हमारा भविष्य यह है कि, यदि नेताओ को सुविधाएं मिल रही है, तो जनता को भी सुविधाएं मिलनी चाहिए."

यह बात कांग्रेस छात्र संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने मुरैना में कही. वे शनिवार को मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए आए हुए थे.

कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा: मुरैना शहर स्थिति रुई की मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर के समर्थन में एक जनसभा का आयोजन किया गया. इस जनसभा में कांग्रेस छात्र संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. कन्हैया कुमार ने जनसभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, भाजपा के लोग प्रधान मंत्री के नाम पर वोट मांग रहे है. वे कह रहे है कि, आप सीएम को देखकर नहीं, पीएम को देखकर वोट करें. क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली की कुर्सी छोड़कर भोपाल में बैठने आ रहे है.

उन्होंने कहा, 'मोदी ने जनता को ख्वाब दिखाए कि, आपके खाते में 15 लाख रुपये आएंगे. बेरोजगारी खत्म होगी, महंगाई कम होगी और भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करेंगे. इनमें से एक भी बात पूरी नही हुई. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि, एमपी के सीएम ने तो भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है. व्यापमं घोटाला, पटवारी घोटाला इसके मुख्य उदाहरण है. यही नही सरकार ने न तो किसानों का कर्जा माफ किया और न ही महंगाई पर अंकुश लगाया.'

ये भी पढ़ें...

उन्होंने कहा, 'बीजेपी की सरकार में महिला तथा दलितों पर अत्याचार हो रहे है. जनता अब सब समझ चुकी है. जनता ने अपना निर्णय पिछले चुनाव में ही दे दिया था. स बार पूर्ण परिवर्तन चाहती है. पिछले चुनाव में जो कसर रह गई थी, इस बार उसे पूरा करेगी. एमपी में बड़ा परिवर्तन होगा. उन्होंने नेताओ पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि, के चुनाव जीत कर 5 साल के लिए विधायक और मंत्री बन जाते हैं. लेकिन हमारे देश के नौजवानों को सिर्फ 4 साल के लिए फौज में नौकरी मिलती है. इसके बाद न तो पेंशन और न ही अन्य सुविधाएं मिलती है.'

उन्होंने कहा, 'यह नौजवानों के साथ धोखा है. यदि नेताओ को सुविधाएं मिल रही है, तो हमारे देश के सैनिकों को भी सुविधाएं मिलनी चाहिए. नेता अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित कर सकते है, तो जनता को भी अपने बच्चों के भविष्य की चिंता करनी चाहिए. हमारा भविष्य यह है कि, जनता को सब्सिडी मिल रही है तो महिलाओं को भी मिलनी चाहिए. इसलिए न पीएम के नाम पर और ना ही सीएम के नाम पर, वोट अपने बच्चो के भविष्य के नाम पर करें.'

उन्होंने परिवारवाद की बात करते हुए कहा कि, गृह मंत्री का लल्ला बीसीसीसीआई का सेक्रेटरी है, यह परिवारवाद नही तो और क्या है. उन्होंने महंगाई की बात करते हुए कहा कि आज पैट्रोल व डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. ऐसा लग रहा है कि, उनमें कॉम्पटीशन चल रहा है. यही नहीं सरसो के दाम भी बढ़ते हुए आसमान छू रहे हैं. पहले भाजपा जिन-जिन योजनाओं को रेवड़ी बांटना कहती थी, अब उनको अपने घोषणा पत्र में शामिल करने के लिए विवश है. कांग्रेस के संकल्प पत्र को जनता सकारात्मक सोच के साथ देख रही है. इसलिए जनता ने इस बार परिवर्तन का पूरा मन बना लिया है और एमपी में बड़ा परिवर्तन होगा.'

Last Updated : Nov 5, 2023, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.