ETV Bharat / state

मुरैना पुलिस की सराहनीय पहल, चोरी गए व गुम हुए मोबाइल मिले तो खिल उठे लोगों के चेहरे - चोरी हुए मोबाइल वितरित

Morena Police success : मुरैना की सायबर सेल टीम ने बीते 7 माह में 37 लाख 50 हजार के ढाई सौ मोबाइल बरामद किए हैं. ये मोबाइल या तो चोरी हुए थे या गुम हुए थे. पुलिस ने मोबाइल धारकों को उनकी सामग्री सौंपी.

Commendable initiative of Morena Police
चोरी गए व गुम हुए मोबाइल मिले तो खिल उठे लोगों के चेहरे
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 2, 2023, 3:42 PM IST

मुरैना। सायबर पुलिस ने विगत 7 महीने में लगातार ट्रेकिंग के जरिए विभिन्न राज्यों से मुरैना जिले के लोगों के ढाई सौ मोबाइल बरामद किए हैं. एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, ASP डॉ. अरविंद ठाकुर द्वारा पुलिस लाइन स्थित प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में संबंधितों को मोबाइल सुपुर्द किए गए. गुम हुए मोबाइल पाकर लोग काफी प्रसन्न दिखाई दिए. लोगों का कहना है कि पुलिस का ये काम बहुत सराहनीय है. उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि उनके मोबाइल वापस मिलेंगे.

एसपी के निर्देशन में पुलिस की मुहिम : पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान को लगातार फोन गुम होने के आवेदन मिल रहे थे, जिसे उन्होंने गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई करने के लिए सायबर सेल टीम को निर्देशित किया. एडिशनल एसपी अरविंद ठाकुर के निर्देशन में साइबर टीम ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए मई माह से लेकर नवंबर तक विभिन्न राज्य उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान अन्य राज्यों से 250 मोबाइल फोन बरामद किए. इनमें विभिन्न कंपनी रियलमी, एप्पल, वीवो, मोटरोला, टेक्नो, वनप्लस इत्यादि कंपनी के मोबाइल शामिल हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

सायबर सेल की टीम भी खुश : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद किए गए फोन में से कुछ फोन स्टूडेंट, हाउसवाइफ, एम्पलाइज, सैनिक, माली, मजदूर, कर्मचारी आदि लोगों के हैं. आज इन मोबाइल फोनों को जिन लोगों के गुम हुए हैं, उन्हें वापस किया जा रहा है. वहीं साइबर सेल की टीम को भी खुशी है कि हमने लोगों के मोबाइल तलाश कर उन्हें वापस किए. मोबाइल फोन मिलने के बाद में लोगों के चेहरे पर भी मुस्कान आई. मोबाइल बरामद करने में साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक शिव प्रताप सिंह राजावत, उप निरीक्षक अभिषेक जादौन, मनोज सिंह यादव, सुदेश कुमार, राहुल सिंह राजावत, प्रशांत शर्मा, रामकिशन जादौन, कुलदीप सिंह भदोरिया एवं राहुल कुन्तल की सराहनीय भूमिका रही.

मुरैना। सायबर पुलिस ने विगत 7 महीने में लगातार ट्रेकिंग के जरिए विभिन्न राज्यों से मुरैना जिले के लोगों के ढाई सौ मोबाइल बरामद किए हैं. एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, ASP डॉ. अरविंद ठाकुर द्वारा पुलिस लाइन स्थित प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में संबंधितों को मोबाइल सुपुर्द किए गए. गुम हुए मोबाइल पाकर लोग काफी प्रसन्न दिखाई दिए. लोगों का कहना है कि पुलिस का ये काम बहुत सराहनीय है. उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि उनके मोबाइल वापस मिलेंगे.

एसपी के निर्देशन में पुलिस की मुहिम : पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान को लगातार फोन गुम होने के आवेदन मिल रहे थे, जिसे उन्होंने गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई करने के लिए सायबर सेल टीम को निर्देशित किया. एडिशनल एसपी अरविंद ठाकुर के निर्देशन में साइबर टीम ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए मई माह से लेकर नवंबर तक विभिन्न राज्य उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान अन्य राज्यों से 250 मोबाइल फोन बरामद किए. इनमें विभिन्न कंपनी रियलमी, एप्पल, वीवो, मोटरोला, टेक्नो, वनप्लस इत्यादि कंपनी के मोबाइल शामिल हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

सायबर सेल की टीम भी खुश : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद किए गए फोन में से कुछ फोन स्टूडेंट, हाउसवाइफ, एम्पलाइज, सैनिक, माली, मजदूर, कर्मचारी आदि लोगों के हैं. आज इन मोबाइल फोनों को जिन लोगों के गुम हुए हैं, उन्हें वापस किया जा रहा है. वहीं साइबर सेल की टीम को भी खुशी है कि हमने लोगों के मोबाइल तलाश कर उन्हें वापस किए. मोबाइल फोन मिलने के बाद में लोगों के चेहरे पर भी मुस्कान आई. मोबाइल बरामद करने में साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक शिव प्रताप सिंह राजावत, उप निरीक्षक अभिषेक जादौन, मनोज सिंह यादव, सुदेश कुमार, राहुल सिंह राजावत, प्रशांत शर्मा, रामकिशन जादौन, कुलदीप सिंह भदोरिया एवं राहुल कुन्तल की सराहनीय भूमिका रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.