ETV Bharat / state

Morena Crime News: मनचले ने युवती के घर घुसकर पिता पर ताना कट्टा, शादी करने की दी धमकी, हुआ गिरफ्तार - threatened to marry girl

मुरैना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मनचला कट्टा लेकर युवती के घर पहुंच गया. युवक ने लड़की के पिता पर कट्टा तान कर शादी की जिद करने लगा. जिसके बाद परिवार के किसी सदस्य ने उसे पकड़कर पुलिस के हावले कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Morena Kotwali City Police
मुरैना कोतवाली सिटी पुलिस
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 4:11 PM IST

मुरैना: मुरैना शहर में युवती के परिजनों पर शादी का दबाव बनाने के लिए एक मनचला कट्टा लेकर युवती के घर पहुंच गया. आरोपी ने युवती और पिता के सीने पर कट्टा लगाकर धमकी देते हुए कहा कि, वो उनकी बेटी से प्यार करता है और शादी भी उसी से करेगा. अगर उसके साथ उनकी बेटी शादी नहीं करेगी, तो वो गोली मारकर पूरे परिवार को खत्म कर देगा. फरियादी परिवार ने किसी तरह से युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

ये है पूरी कहानी: ये मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के वाटर बॉक्स कॉलोनी का है. अंकित खरे नाम का युवक अपने पड़ोस में रहने वाली एक युवती के घर उस वक्त पहुंच गया, जब युवती अपने पिता के साथ घर पर मौजूद थी. इसके बाद आरोपी ने कट्टा निकाल लिया और पीड़िता और उसके पिता पर लगा दिया. आरोपी उनकी लड़की से शादी करने का दवाब बनाने लगा. जिसके बाद पीड़िता के पिता ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी युवक को पकड़ लिया. उसके बाद युवक को सिटी कोतवाली थाने लेकर पहुंच गया और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पीड़िता युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस कर रही है जांच: पीड़िता के पिता का कहना है कि "मैं और मेरी बेटी दोनों घर पर थे, तभी पड़ोस में रहने वाला युवक अंकित खरे आया और कट्टा लगा कर मुझसे बोला की आपकी बेटी से शादी करूंगा. वहीं इस पूरे मामले में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि "ये मामला सामने आया है. लेकिन कट्टे वाली बात नहीं आई है. इसकी हम जांच करा रहे हैं."

मुरैना: मुरैना शहर में युवती के परिजनों पर शादी का दबाव बनाने के लिए एक मनचला कट्टा लेकर युवती के घर पहुंच गया. आरोपी ने युवती और पिता के सीने पर कट्टा लगाकर धमकी देते हुए कहा कि, वो उनकी बेटी से प्यार करता है और शादी भी उसी से करेगा. अगर उसके साथ उनकी बेटी शादी नहीं करेगी, तो वो गोली मारकर पूरे परिवार को खत्म कर देगा. फरियादी परिवार ने किसी तरह से युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

ये है पूरी कहानी: ये मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के वाटर बॉक्स कॉलोनी का है. अंकित खरे नाम का युवक अपने पड़ोस में रहने वाली एक युवती के घर उस वक्त पहुंच गया, जब युवती अपने पिता के साथ घर पर मौजूद थी. इसके बाद आरोपी ने कट्टा निकाल लिया और पीड़िता और उसके पिता पर लगा दिया. आरोपी उनकी लड़की से शादी करने का दवाब बनाने लगा. जिसके बाद पीड़िता के पिता ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी युवक को पकड़ लिया. उसके बाद युवक को सिटी कोतवाली थाने लेकर पहुंच गया और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पीड़िता युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस कर रही है जांच: पीड़िता के पिता का कहना है कि "मैं और मेरी बेटी दोनों घर पर थे, तभी पड़ोस में रहने वाला युवक अंकित खरे आया और कट्टा लगा कर मुझसे बोला की आपकी बेटी से शादी करूंगा. वहीं इस पूरे मामले में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि "ये मामला सामने आया है. लेकिन कट्टे वाली बात नहीं आई है. इसकी हम जांच करा रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.