मुरैना। जिले में शनिवार दोपहर नेशनल हाईवे-44 पर घेराबंदी कर पुलिस ने आधा क्विंटल से अधिक गांजे की खेप पकड़ी है. तस्कर कार में गांजे के पैकेट छिपाकर दिल्ली की ओर ले जा रहे थे. नूराबाद थाना पुलिस ने गांजे की खेप के साथ पकड़े गए दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. बरामद किए गए गांजे का बाजार मूल्य करीब 8 लाख 13 हजार रुपये बताया गया है.
घेराबंदी कर तस्करों को दबोचा: नूराबाद थाना प्रभारी शैलेन्द्र गोविल के अनुसार, शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो तस्कर होंडा कार से गांजे की खेप ग्वालियर की तरफ से लेकर गुजरने वाले हैं. इसी सूचना पर थाना प्रभारी ने अपनी टीम को साथ लेकर हाईवे पर नाकाबंदी कर दी. पुलिस नेशनल हाईवे-44 पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी एक होंडा कार ग्वालियर की ओर से आती हुई दिखाई दी. पुलिस को सामने देख तस्कर कार को जल्दी से पीछे की ओर मोड़कर भागने लगे. जवानों ने अपने वाहन से पीछा करते हुए घेराबंदी कर दबोच लिया.
Narmadapuram: पुलिस ने 25 लाख का 250 किलो गांजा किया जब्त, 4 तस्कर भी गिरफ्तार
54 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद: पुलिस ने कार में सवार दोनों युवकों को बाहर निकालने के बाद तलाशी ली तो कार में पीछे की डिग्गी में बने एक चेम्बर में 57 पैकेट सेलो टेप से चिपके हुए मिले। पुलिस ने खोलकर देखा तो उनमें गांजा भरा हुआ मिला. पुलिस गांजे के साथ तस्करों को थाने ले गई. यहां पर गांजे के पैकेटों का वजन कराने पर उनमें 54 किलो 200 ग्राम गांजा पाया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिय. बरामद किए गए गांजे का बाजार मूल्य करीब 8 लाख 13 हजार रुपये बताया गया है. वहीं जब्त कार की कीमत 6 लाख रुपए के करीब बताई गई है. तस्कर गांजे की खेप कहां से लेकर आये थे, और किसे सप्लाई करने जा रहे थे पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
(Morena Crime News) (Ganja Smugglers Arrested by Morena Police) (54 kg Ganja seized in Morena)