मुरैना। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा है. शिवराज ने कमलनाथ सरकार पर प्रदेश को शराब का अड्डा बनाने का आरोप लगाया है.उनका कहना है कि कमलनाथ ने प्रदेश का बंटाधार कर दिया. शिवराज का कहना है कि सरकार हर दुकान के साथ अब उपदुकान खोलने का अधिकार दे रही है. वहीं जहां टुकड़ों में ठेकेदार शराब बेचते थे, अब पूरे जिले का एक ही व्यक्ति के पास ठेका होगा, जो माफिया राज की तरह काम करेगा.
शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार पर केंद्र की योजनाओं का लाभ जनता को नहीं देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ना तो किसान सम्मान निधि का पैसा देने के लिए जानकारी समय से अपडेट की जा रही है और ना ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 7 लाख से अधिक आवास केंद्र सरकार ने आवंटित किए थे. जिनमें से 2 लाख से अधिक को सरेंडर कर दिया यह सरकार जनहित में कोई काम करना नहीं चाहती.
शिवराज सिंह ने यातायात विभाग द्वारा रोड टैक्स बढ़ाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश में प्रवेश करने के लिए 700 रुपए प्रति से भील के अनुसार टैक्स लगा दिया है. जिससे एक ट्रक को 7 हजार महीने देना पड़ रहा है. नहीं देने वाले को रोड पर खड़ा कर दिया जाता है. जिससे न केवल ट्रक ऑपरेटर बल्कि व्यापारी भी परेशान है.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज जौरा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को लेकर कैलारस में आयोजित किसान सभा को संबोधित करेंगे पहुंचे थे. इससे पूर्व दोनों नेता जौरा शहर में सावित्रीबाई फुले जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लेंगे.