ETV Bharat / state

प्रदेश में आपराधिक घटनाओं को लेकर बीजेपी ने कसा तंज, कांग्रेस ने स्वीकारी बात

प्रदेश में बढ़ते आपराधिक मामलों को लेकर जहां एक तरफ बीजेपी कांग्रेस को घेरने में लगी है वहीं कांग्रेस ने भी यह बात स्वीकार की है.

प्रदेश में आपराधिक घटनाओं को लेकर बीजेपी ने कसा तंज
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 8:19 PM IST

मुरैना। जिले में अपराधियों के हौसले दिनों- दिन बुलंद होते जा रहे हैं. बढ़ती आपराधिक घटनाओं से आम जनता परेशान है और डर के साए में जीने को मजबूर है. बीजेपी के महापौर अशोक अर्गल का कहना है कि विधानसभा चुनावों के बाद कुछ विधायक ऐसे चुनकर आ गए हैं, जिनका कानून से कोई लेना देना नहीं है.

प्रदेश में आपराधिक घटनाओं को लेकर बीजेपी ने कसा तंज
प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए अशोक ने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में सारे डकैतों का सफाया हो गया था, लेकिन अभी 9 महीने में ही सभी डकैत गुट फिर से सक्रिय हो गए हैं और आपराधिक घटनाओं में जमकर बढ़ोत्तरी हुई है. उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनावों के बाद कुछ एमएलए ऐसे चुनकर आ गए हैं, जिनका कानून से कोई लेना देना नहीं है. वह अपना ही अलग कानून चला रहे हैं. वहीं कांग्रेस विधायक ने भी यह माना है कि पिछले कुछ दिनो में लूट की आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं और कुछ रसूखदार इन्हें बढ़ावा दे रहे हैं, जिनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी. पुलिस अधीक्षक असित यादव की माने तो हाल ही में हुई घटनाओं में अपराधियों की पहचान हो चुकी है, जिनको जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

मुरैना। जिले में अपराधियों के हौसले दिनों- दिन बुलंद होते जा रहे हैं. बढ़ती आपराधिक घटनाओं से आम जनता परेशान है और डर के साए में जीने को मजबूर है. बीजेपी के महापौर अशोक अर्गल का कहना है कि विधानसभा चुनावों के बाद कुछ विधायक ऐसे चुनकर आ गए हैं, जिनका कानून से कोई लेना देना नहीं है.

प्रदेश में आपराधिक घटनाओं को लेकर बीजेपी ने कसा तंज
प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए अशोक ने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में सारे डकैतों का सफाया हो गया था, लेकिन अभी 9 महीने में ही सभी डकैत गुट फिर से सक्रिय हो गए हैं और आपराधिक घटनाओं में जमकर बढ़ोत्तरी हुई है. उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनावों के बाद कुछ एमएलए ऐसे चुनकर आ गए हैं, जिनका कानून से कोई लेना देना नहीं है. वह अपना ही अलग कानून चला रहे हैं. वहीं कांग्रेस विधायक ने भी यह माना है कि पिछले कुछ दिनो में लूट की आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं और कुछ रसूखदार इन्हें बढ़ावा दे रहे हैं, जिनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी. पुलिस अधीक्षक असित यादव की माने तो हाल ही में हुई घटनाओं में अपराधियों की पहचान हो चुकी है, जिनको जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
Intro:एंकर - मुरैना जिले में अपराधियो के हौसले बुलंद है,,राजनेतिक संरक्षण के चलते पुलिस भी इन अपराधियो पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है,,हालांकि ये आरोप विपक्ष के नेताओ के साथ सत्ता पक्ष के नेता भी लगा रहे है,,जी हाॅ,,विधानसभा चुनावो के बाद से लगातार अपराधिक घटनाओ में इजाफा हो रहा है,हाल ही में चंबल किनारे डकैतो की आमद हो,,या पहाडगढ क्षेत्र में पशुओंं के अहपरण की घटना हो,,या मुरैना शहर हो या जौरा और अंबाह में गोली चलाकर लुट की घटना हो,,सभी घटनाओ से जिले के व्यापारीयो और आम जनता में डर और दहषत का माहौल है। पुलिस अधीक्षक जल्द से जल्द अपराधियो को पकडने के दावे कर रहे है।Body:वीओ1 - बीजेपी के महापौर अषोक अर्गल ने बिना नाम लिए आरोप लगा दिया,,,अर्गल के अनुसार विधानसभा चुनावो के बाद कुछ एमएलए ऐसे चुनकर आ गए है जिनका कानून से कोई लेना देना नही है,,वो अपना कानून चलाते है,,यही बजह है कि जो डकैत पूरी तरह से खत्म हो गए थे वो अब फिर से सक्रिय हो गए है,लुटेरे हावी हो चूके है पुलिस कार्रवाह करना भी चाहे तो उसको रोक दिया जाता है,वही वरिष्ठ पत्रकार की माने तो बेरोजगारी के कारण अपराध बड रहे हैं , दूसरा चंबल अंचल में अधिकारियों के पोस्टिंग मैरिट के आधार पर  होना चाहिए , लेकिन सरकार ने तो जैसे घर के लोगों को बादलतें हैं वैसे ही ट्रांसफर कर दिये , चंबल तो एड़ी का प्रमुख केंद्र रहा है तो वहाँ तो अधिकारियों की पोस्टिंग देखकर ही करनी चाहिए .....

बाइट1  - देवश्री माली    ------- वरिष्ठ पत्रकार
(पीछे कार दिखाई दे रही है।)

बाइट2  - अषोक अर्गल   --------  महापौर नगर निगम मुरैना
(नीली जैकेट पहने हुए है)

वीओ2 - कांग्रेस के विधायक रघुराज सिंह कंषाना भले ही सरकार में हो पर उन्होने भी ये स्वीकार किया कुछ रसूखदार लोग इन अपराधियो को बढावा दे रहे है जिनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाही होनी चाहिए, उनका ये बयान उन्ही की पार्टी के दूसरे विधायक की तरफ ईषारा है,,,हालांकि उन्होने बिना  नाम लिए ही भरोसा दिलाया कि ऐसे रसूखदारो और अपराधियो पर जल्द लगाम लगेगी,,

बाइट3  - रघुराज कंषाना   ------- विधायक मुरैना
(पीछे दीवाल है)
Conclusion:वीओ3 - पुलिस कप्तान की माने तो हाल ही मे हुई घटनाओ में अपराधियो की पहचान हो चूकी है जिनको जल्द ही गिरफतार किा जाएगा,,,पर इन अपराधियो पर लगाम कैसे लगेगी इसका जबाव पुलिस कप्तान के पास नही है।

बाइट4 - असित यादव ------ पुलिस अधीक्षक मुरैना। 

वीओ4- मुरैना में अपराधो और अपराधियो पर लगाम लगानें के लिए सबसे अहम है कि इनके उपर से राजनेतिक संरक्षण को समाप्त किया जाए,,,अगर ऐसा नही हुआ तो चंबल को फिर से डकैतो के साए में जाने से रोकना मुष्किल ही नही नामुमकिन हो जाएगा 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.