मुरैना। बाल दिवस के मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए राजपूत राजाओं को शराबी बताने वाले कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा के खिलाफ हिंदू जागरण मंच और क्षत्रिय महासभा कार्रवाई की मांग की है. हिन्दू जागरण मंच के प्रान्त अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा है कि, कांग्रेस इस बयान पर अपना मत स्पष्ट करे और विधायक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करें नहीं तो हिंदू जागरण मंच पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगा.
वहीं क्षत्रिय महासभा के प्रदेश सचिव गजेंद्र राठौर ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा है कि, अपना सर्वस्व देश के के लिए न्यौछावर करने वाले क्षत्रिय राजाओं का अपमान करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विधायक के खिलाफ पूरे प्रदेश में ज्ञापन देकर आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की जाएगी. विधायक जिस तरह मंच से बयान दे रहे हैं, ठीक उसी तरह मंच पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगे और भविष्य में ऐसी गलती ना करने का आश्वासन देकर क्षत्रिय समाज को विश्वास में लें.
बता दें सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाहा बाल दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने एक निजी विद्यालय में पहुंचे थे, जहां उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए नशे की बुराइयों को बताया, इसी दौरान उन्होंने विवादित बयान देते हुए राजपूत राजाओं को शराबी करार दे दिया. विधायक कुशवाहा ने कहा था कि 'शराब की वजह से ही आज इन राजाओं के किले में चमगादड़ों ने अपना बसेरा बना लिया है'. विधायक ने यह भी कहा था कि उन्होंने कहा कि आज धरती पर उन राजाओं का नाम लेने वाला भी कोई नहीं बचा है.