मुरैना। जिले के जनपद पंचायत पोरसा के ग्राम कुरेठा के हरहरि का पुरा के तालाब में अचानक हजारों मछलियों के मृत पाए जाने से हड़कंप मच गया. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम और तहसीलदार कार्यालय में की. जिसके बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच की. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के किसी व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ तालाब में डाला है, जिससे मछलियों की मौत हुई है. इस मामले में ग्रामीणों ने जांच की मांग की है.
शासकीय तालाब में हर समय पानी भरा रहने से उसमें मछलियां आ गई थीं. जिसके बाद ग्रामीणों ने तालाब में ट्यूबेल से पानी छुड़वा कर तालाब को ऊपर तक भर दिया था. जिसके बाद ग्रामीण मछलियों के चारे और देखभाल करने लगे, अचानक सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो मछलियां मृत मिली तो ग्रामीणों ने एसडीएम और तहसीलदार पोरसा से शिकायत की.
ग्रामीणों ने गांव के एक व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसी ने जहरीला पदार्थ तालाब में डाला है, जिससे मछलियों की मौत हुई है. शिकायत के बाद तहसीलदार राजकुमार नागौरिया ने जिले के मत्स्य पालन के ज्वाइंट डायरेक्टर से बात कर टीम से जांच कराने की मांग की. पूरे मामले की बारीकी से जांच की जाएगी.
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने भी जांच का भरोसा देकर तालाब से मछलियां निकलवा कर गांव से दूर एक गड्ढे में डलवा कर बंद दिया है, ताकि गांव में महामारी फैलने का डर न हो. फिलहाल जांच के बाद ही पता चलेगा कि मछलियों की मौत किन कारणों से हुई है. इससे पहले भी इसी तालाब में मछलियों के मौत का कारण घटते जलस्तर और ऑक्सीजन न मिलना बताया गया था.