ETV Bharat / state

Firing In Morena: होटल में झगड़ा कर घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, हाथ में गोली लगने से युवक घायल - मुरैना में बदमाशों ने की फायरिंग

Firing Video Viral In Morena: मुरैना में फायरिंग वीडियो सामने आई है. युवक के साथ होटल में झगड़ा हो गया था, जिसके बाद युवक ने कुछ लोगों के साथ उसके घर पर जाकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. पुलिस को अभी भी असमंजस लग रही है.

Firing Video Viral In Morena
मुरैना में फायरिंग
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 7:55 AM IST

बदमाशों ने घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

मुरैना। मुरैना में बीती रात होटल में खाना खाने गए एक युवक का कुछ लोगों से झगड़ा हो गया, झगड़े के दौरान 4 लोगों ने मिलकर युवक की मारपीट कर दी. इसके बाद आरोपियों ने देर रात युवक के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी. फायरिंग के दौरान एक गोली युवक के हाथ में लगी है, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित विस्मिल नगर की है, प्रथम दृष्टया पुलिस को मामला सदिंग्ध लग रहा है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. इसके अलावा ताबड़तोड़ फायरिंग का वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

जानिए क्या है पूरा मामला: मुरैना शहर के विस्मिल नगर निवासी श्यामवीर गुर्जर बीती रात नेशनल हाईवे-44 पर स्थित एक होटल में खाना खाने के लिए गया था. होटल पर किसी बात को लेकर उसका कुछ लोगों से झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान 4 युवकों ने उसकी मारपीट कर दी. इसके बाद होटल मालिक और अन्य लोगों ने बीच-बचाव करते हुए मामला रफा-दफा कर दिया, बाद में श्यामवीर अपने घर पहुंच गया. रात करीब 2:30 बजे चारों युवक हथियारों से लैश होकर उसके घर पहुंच गए.

घर पहुंचे आरोपियों ने गाली-गलौंच करते हुए अवैध हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे मोहल्ले में दहशत फैल गई. ताबड़तोड़ फायरिंग का वीडियो शोसल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फायरिंग के दौरान एक गोली श्यामवीर गुर्जर के हाथ में लग गई, जिससे वह घायल हो गया. उसने फोन से इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले आरोपी वहां से भाग गए, पुलिस ने घायल को वाहन में रखकर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. यहां पर उसे भर्ती कराया गया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस असमंजस में: टीआई प्रवीण चौहान का कहना है कि, "आज रात फोन से एक युवक ने सूचना दी थी कि उसके घर पर कुछ लोग फायरिंग कर रहे हैं, मामले में युवक के हाथ में गोली लगी है. प्रथम दृष्टया मामला सदिंग्ध लग रहा है, इसके अलावा फरियादी ने कुछ लोगों के नाम बताए है. मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी." वहीं मामले पर ASP रायसिंह नरवरिया का कहना है कि "फायरिंग वाले मामले में कुछ लोगों के नाम आए हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है."

बदमाशों ने घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

मुरैना। मुरैना में बीती रात होटल में खाना खाने गए एक युवक का कुछ लोगों से झगड़ा हो गया, झगड़े के दौरान 4 लोगों ने मिलकर युवक की मारपीट कर दी. इसके बाद आरोपियों ने देर रात युवक के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी. फायरिंग के दौरान एक गोली युवक के हाथ में लगी है, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित विस्मिल नगर की है, प्रथम दृष्टया पुलिस को मामला सदिंग्ध लग रहा है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. इसके अलावा ताबड़तोड़ फायरिंग का वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

जानिए क्या है पूरा मामला: मुरैना शहर के विस्मिल नगर निवासी श्यामवीर गुर्जर बीती रात नेशनल हाईवे-44 पर स्थित एक होटल में खाना खाने के लिए गया था. होटल पर किसी बात को लेकर उसका कुछ लोगों से झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान 4 युवकों ने उसकी मारपीट कर दी. इसके बाद होटल मालिक और अन्य लोगों ने बीच-बचाव करते हुए मामला रफा-दफा कर दिया, बाद में श्यामवीर अपने घर पहुंच गया. रात करीब 2:30 बजे चारों युवक हथियारों से लैश होकर उसके घर पहुंच गए.

घर पहुंचे आरोपियों ने गाली-गलौंच करते हुए अवैध हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे मोहल्ले में दहशत फैल गई. ताबड़तोड़ फायरिंग का वीडियो शोसल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फायरिंग के दौरान एक गोली श्यामवीर गुर्जर के हाथ में लग गई, जिससे वह घायल हो गया. उसने फोन से इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले आरोपी वहां से भाग गए, पुलिस ने घायल को वाहन में रखकर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. यहां पर उसे भर्ती कराया गया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस असमंजस में: टीआई प्रवीण चौहान का कहना है कि, "आज रात फोन से एक युवक ने सूचना दी थी कि उसके घर पर कुछ लोग फायरिंग कर रहे हैं, मामले में युवक के हाथ में गोली लगी है. प्रथम दृष्टया मामला सदिंग्ध लग रहा है, इसके अलावा फरियादी ने कुछ लोगों के नाम बताए है. मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी." वहीं मामले पर ASP रायसिंह नरवरिया का कहना है कि "फायरिंग वाले मामले में कुछ लोगों के नाम आए हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.