ETV Bharat / state

कांग्रेस की बैठक में दिग्गी और ज्योतिरादित्य के समर्थक भिंडे, पुलिस देखती रही तमाशा - बैठक

कांग्रेस की बैठक के दौरान दिग्विजय और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई की दोनों पक्षों के लोग मारपीट पर उतर आए.

आपस में भिड़े कांग्रेसी
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 8:15 PM IST

मुरैना। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की पहली बैठक में सिंधिया और दिग्विजय सिंह के समर्थक आपस में ही भिड़ गए. लेकिन पुलिस ने मारपीट करने वाले कुछ नेता समर्थकों को बिना कार्रवाई के ही छोड़ दिया. इससे साफ नजर आता है कि पुलिस प्रशासन कांग्रेस नेताओं के दवाब में काम कर रहा है.

आपस में भिड़े कांग्रेसी

दिग्विजय सिंह के समर्थक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रवाल प्रताप मावई ने कहा कि स्थानीय कर्तकर्ताओं के दूसरे क्षेत्रों में पलायन कर जाने से पार्टी चुनाव हार जाती है. इस पर विरोध जताते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक मनोज पाल सिंह यादव ने कहा कि अगर उनकी ड्यूटी लगेगी तो वह गुना शिवपुरी जाएंगे. इसी बात पर बैठक में विवाद हो गया. राकेश मावई और कांग्रेस प्रत्यासी रामविवास रावत ने जैसे-तैसे मामले को शांत कराया. लेकिन बाहर खड़े समर्थकों ने बैठक खत्म होते ही मारपीट शुरू कर दी, जिसमें दोनों ओर के कई लोगों के कपड़े फट गए और कई लोगों को चोट आई.

खास बात तो ये है कि विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचे जरूर लेकिन बिना कोई कार्रवाई किए मारपीट करने वाले नेताओं को छोड़ दिया. यहां तक कि पुलिस जावनों ने जिन लोगों को पकड़ा उन्हें भी कांग्रेस कार्यकर्ता छुड़ा ले गए.

मुरैना। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की पहली बैठक में सिंधिया और दिग्विजय सिंह के समर्थक आपस में ही भिड़ गए. लेकिन पुलिस ने मारपीट करने वाले कुछ नेता समर्थकों को बिना कार्रवाई के ही छोड़ दिया. इससे साफ नजर आता है कि पुलिस प्रशासन कांग्रेस नेताओं के दवाब में काम कर रहा है.

आपस में भिड़े कांग्रेसी

दिग्विजय सिंह के समर्थक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रवाल प्रताप मावई ने कहा कि स्थानीय कर्तकर्ताओं के दूसरे क्षेत्रों में पलायन कर जाने से पार्टी चुनाव हार जाती है. इस पर विरोध जताते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक मनोज पाल सिंह यादव ने कहा कि अगर उनकी ड्यूटी लगेगी तो वह गुना शिवपुरी जाएंगे. इसी बात पर बैठक में विवाद हो गया. राकेश मावई और कांग्रेस प्रत्यासी रामविवास रावत ने जैसे-तैसे मामले को शांत कराया. लेकिन बाहर खड़े समर्थकों ने बैठक खत्म होते ही मारपीट शुरू कर दी, जिसमें दोनों ओर के कई लोगों के कपड़े फट गए और कई लोगों को चोट आई.

खास बात तो ये है कि विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचे जरूर लेकिन बिना कोई कार्रवाई किए मारपीट करने वाले नेताओं को छोड़ दिया. यहां तक कि पुलिस जावनों ने जिन लोगों को पकड़ा उन्हें भी कांग्रेस कार्यकर्ता छुड़ा ले गए.

Intro:Note - कांग्रेस की बैठक के बाद चले जूते , ( इस खबर के वीडियो omprakash gole ने भेजे है ) slug- mp_morena_ kangres jhagda लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की पहली बैठक में सिंधिया और दिग्विजय सिंह समर्थक आपस मे भिड़े , मारपीट करने वाले कुछ नेता समर्थकों को पुलिस ने दबाब के चलते घटना स्थल पर ही छोड़ दिया है । जिससे साफ नजर आया कि पुलिस और प्रशासन कांग्रेस नेताओं के दवाब में काम कर रहा है । जो कानून व्यवस्था बनाने के लिए झगड़ने वालो को गिरफ्तार भी नही कर सके ।


Body:कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक शहर के बीचों बीच गांधी मैरिज होम गोपाल पूरा पर रखी गई । बैठक में कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और मुरैना लोकसभा क्षेत्र के प्रत्यासी रामनिवास रावत , जिला अध्यक्ष राकेश मावई और जिले के चार विधानसभाओ के विधायक भी मौजूद थे । दिग्विजय सिंह पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रवाल प्रताप मावई ने बैठक में चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओ के दूसरे क्षेत्र में पलायन करने की बात कही । उन्होंने कहा कि स्थानीय कर्तकर्ताओ के न होने से पार्टी चुनाव हार जाती है । जिसका महाराजा समर्थक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज पाल सिंह यादव ने विरोध करते हुए कहा कि अगर हमारी ड्यूटी लगेगी तो हम तो गुना शिवपुरी जायेगे । इसी बात पर बैठक में विवाद हुआ , जिसे पार्टी अध्यक्ष राकेश मावई और कांग्रेस प्रत्यासी रामविवास रावत ने शांत कराया । बैठक के बाहर खड़े समर्थकों ने बैठक खत्म होते ही मारपीट शुरू कर दी । जिसमे दोनो के समर्थको के कपड़े फटे और चोटे भी आई । खास बात तो ये कि मीटिंग के दौरान हुए विवाद की सूचना पर ही भारी पुलिस फोर्स बैठक में आगया था । बाबजूद इसके कर्तकर्ताओ को रोकने में नाकाम रहे । और तो और जिन समर्थकों को पुलिस जावनो ने पकड़ा उन्हें भी भी कांग्रेस कार्यकर्ता छुड़ा ले गए ।


Conclusion:कार्यकर्ताओ का अपनी लोकसभा क्षेत्र से पलायन कांग्रेस की बड़ी समस्या है या कहे तो ये कांग्रेस गटवाजी का भी परिणाम है । पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रवाल प्रताप सिंह उर्फ रिंकू मावई ने कहा कि ऐसे लोगे के कारण ही कांग्रेस लगातार लोकसभा में हारती आ रही है । वही लोकसभा प्रत्यासी रामविवास रावत ने इसे झगड़ा न मानते हुए मतभेद कह कर बात को टाल दिया । बाईट 1 - प्रवाल प्रताप उर्फ रिंकू मावई - पूर्व नगर पालिका उपाधयक मुरैना बाईट 2- रामनिवास रावत , लोक सभा प्रत्यासी एक कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.