ETV Bharat / state

पार्टी में सिगरेट की चिंगारी से शराब की बोतल में ब्लास्ट, तीन झुलसे

मुरैना जिले में जब तीन दोस्त एक जगह बैठ कर सिगरेट के साथ जाम से जाम टकरा रहे थे तो सिगरेट की चिंगारी उनकी बोतल में गिर गया. जिससे तेज धमाका हुआ और तीनों दोस्त बुरी तरह झुलस गए.

Three scorched due to blast
ब्लास्ट होने से तीन झुलसे
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 5:07 PM IST

Updated : Dec 13, 2020, 7:00 PM IST

मुरैना। शराब के साथ सिगरेट के कश लगाना तीन शराबियों को भारी पड़ गया. रविवार को तीन दोस्त साथ में बैठकर शराब के साथ सिगरेट पी रहे थे. इस दौरान सिगरेट की चिंगारी गलती से शराब की बोतल में जा गिरी. बस चंद सेकेंड में ही शराब की बोतल में ऐसा ब्लास्ट हुआ कि बोतल के चारों और बैठे तीनों शराबी झुलस गए. तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव की है.

जनकपुर गांव निवासी लायक सिंह, हथियार सिंह और बृजमोहन तीनों दोस्त जब शराब की बोतल को सामने रखकर सिगरेट के साथ जाम से जाम टकरा रहे थे. तो इस दौरान सिगरेट का गुल जमीन की बजाए शराब की बोतल में जा गिरा. शराब की बोतल में कोयले की तरह धड़कता कश जैसे ही पड़ा तो धमाके के साथ शराब की बोतल फट गई. आग की लपटों के साथ धमाका इतना तेज हुआ कि तीनों दोस्त भी आग की चपेट में आ गए. तीनों ने जमीन पर लुढ़क कर आग बुझाई. इसके बाद भी उनके चेहरे और हाथ बुरी तरह झुलस गए. जब इसकी सूचना घर वालों को लगी तो मौके पर पहुंचकर तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इनका इलाज जारी है.

मुरैना। शराब के साथ सिगरेट के कश लगाना तीन शराबियों को भारी पड़ गया. रविवार को तीन दोस्त साथ में बैठकर शराब के साथ सिगरेट पी रहे थे. इस दौरान सिगरेट की चिंगारी गलती से शराब की बोतल में जा गिरी. बस चंद सेकेंड में ही शराब की बोतल में ऐसा ब्लास्ट हुआ कि बोतल के चारों और बैठे तीनों शराबी झुलस गए. तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव की है.

जनकपुर गांव निवासी लायक सिंह, हथियार सिंह और बृजमोहन तीनों दोस्त जब शराब की बोतल को सामने रखकर सिगरेट के साथ जाम से जाम टकरा रहे थे. तो इस दौरान सिगरेट का गुल जमीन की बजाए शराब की बोतल में जा गिरा. शराब की बोतल में कोयले की तरह धड़कता कश जैसे ही पड़ा तो धमाके के साथ शराब की बोतल फट गई. आग की लपटों के साथ धमाका इतना तेज हुआ कि तीनों दोस्त भी आग की चपेट में आ गए. तीनों ने जमीन पर लुढ़क कर आग बुझाई. इसके बाद भी उनके चेहरे और हाथ बुरी तरह झुलस गए. जब इसकी सूचना घर वालों को लगी तो मौके पर पहुंचकर तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इनका इलाज जारी है.

Last Updated : Dec 13, 2020, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.