ETV Bharat / state

ATM हैक कर चोरी की कोशिश कर रहा था बदमाश, तभी आ गई पुलिस! देखिए फिर क्या हुआ

author img

By

Published : Mar 7, 2022, 1:52 PM IST

मुरैना पुलिस ने एटीएम से चोरी की कोशिश करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसने एटीएम हैक कर चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपी से पूछताछ जारी है. (atm hacker arrested in morena)

atm hacker arrested in morena
मुरैना में एटीएम हैकर गिरफ्तार

मुरैना। पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. एटीएम से चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी दिनदहाड़े एटीएम को तोड़ने का प्रयास कर रहा था. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके आधार पर ही आरोपी गिरफ्त में आया. पुलिस को शक है कि बदमाश एटीएम कटर गैंग का सदस्य हो सकता है, उससे पूछताछ जारी है. स्टेशन रोड थाने के आरक्षक सतीश कुमार को एक युवक ने फोन किया. उसने बताया कि एमएस रोड स्थित SBI बैंक के एटीएम में एक संदिग्ध युवक घुसा हुआ है, जो एटीएम को खोलने का प्रयास कर रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उस स्थान पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया.

मुरैना में एटीएम हैकर गिरफ्तार

हरियाणा का बदमाश पकड़ा गया
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए, जिसमें संदिग्ध एटीएम से बार-बार पर्ची निकालते और फिर एक चाबी से एटीएम के ऊपरी हिस्से को खोलते दिख रहा है. वह ATM से बाहर झांककर आने वालों पर नजर भी रख रहा था. बदमाश के बारे में पुलिस ने बताया कि वह मूल रुप से हरियाणा का रहने वाला है और ऐसे ही घूम-घूम कर चोरी की वारदात को अंजाम देता है. फिलहाल पूछताछ के बाद और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. इसके तार किस किस से जुड़े हैं इसकी भी जांच की जाएगी. चोर काफी युवा है और लेटेस्ट तकनीक का नॉलेज भी है.

कटर गैंग का हो सकता है सदस्य
स्टेशन रोड पुलिस ने बदमाश को सिटी कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है. आरोपी की पहचान नियामत खान के रूप में हुई है, वह हरियाणा के नूह जिले के बापला गांव का रहने वाला है. उसने एटीएम से चोरी के प्रयास की बात को कुबूल किया है. पुलिस ने कई जगहों के एटीएम के फुटेज खंगाले तो यह कई एटीएम में चोरी का प्रयास करते दिख रहा है. पुलिस को संदेह है कि यह बदमाश गैस कटर को एटीएम से काटने वाली गैंग का साथी हो सकता है.

सरेआम तलवार लहराकर फैला रहा था दहशत, लोगों ने वीडियो बनाकर किया वायरल, अब चला पुलिस का चाबुक

एटीएम हैक कर वारदात को देता था अंजाम
आरोपी के पास से दो स्पेशल चाबियां, दो एटीएम और 20 हजार रुपये पुलिस ने जब्त किए हैं. पूछताछ में उसने बताया कि स्पेशल चाबी से एटीएम के ऊपरी हिस्से को खोलकर एटीएम हैक कर लेता था. उसके बाद बटन दबाकर एक ही झटके में 10 हजार रुपये निकाल लेता. खास बात यह है कि यह रुपये ग्राहक के खाते से कम नहीं होते थे, बल्कि इसका नुकसान बैंक को उठाना पड़ता था. हाईटेक चोर ने बताया कि एमएस रोड फिजा प्लाजा और जोरा रोड पर दाऊजी मेडिकल के पास लगे एटीएम से इसी तरह 20 हजार रुपये चुरा चुका है.

गार्ड ने दिखाई सक्रियता
आरोपी को गिरफ्तार करवाने में एटीएम पर तैनात गार्ड मोहन रावत महत्वपूर्ण कड़ी साबित हुआ. जैसे ही उसने मशीन खोलने की कोशिश की तभी उसको पता चला गया और उसने मशीन खोलने का सीसीटीवी फुटेज सभी गार्ड व पुलिस को भेज दिए. पुलिस ने उसी फुटेज के आधार पर चोर को पकड़ लिया. उससे पूछताछ में और चोरी के खुलासों की उम्मीद.
(atm hacker arrested in morena)

मुरैना। पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. एटीएम से चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी दिनदहाड़े एटीएम को तोड़ने का प्रयास कर रहा था. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके आधार पर ही आरोपी गिरफ्त में आया. पुलिस को शक है कि बदमाश एटीएम कटर गैंग का सदस्य हो सकता है, उससे पूछताछ जारी है. स्टेशन रोड थाने के आरक्षक सतीश कुमार को एक युवक ने फोन किया. उसने बताया कि एमएस रोड स्थित SBI बैंक के एटीएम में एक संदिग्ध युवक घुसा हुआ है, जो एटीएम को खोलने का प्रयास कर रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उस स्थान पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया.

मुरैना में एटीएम हैकर गिरफ्तार

हरियाणा का बदमाश पकड़ा गया
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए, जिसमें संदिग्ध एटीएम से बार-बार पर्ची निकालते और फिर एक चाबी से एटीएम के ऊपरी हिस्से को खोलते दिख रहा है. वह ATM से बाहर झांककर आने वालों पर नजर भी रख रहा था. बदमाश के बारे में पुलिस ने बताया कि वह मूल रुप से हरियाणा का रहने वाला है और ऐसे ही घूम-घूम कर चोरी की वारदात को अंजाम देता है. फिलहाल पूछताछ के बाद और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. इसके तार किस किस से जुड़े हैं इसकी भी जांच की जाएगी. चोर काफी युवा है और लेटेस्ट तकनीक का नॉलेज भी है.

कटर गैंग का हो सकता है सदस्य
स्टेशन रोड पुलिस ने बदमाश को सिटी कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है. आरोपी की पहचान नियामत खान के रूप में हुई है, वह हरियाणा के नूह जिले के बापला गांव का रहने वाला है. उसने एटीएम से चोरी के प्रयास की बात को कुबूल किया है. पुलिस ने कई जगहों के एटीएम के फुटेज खंगाले तो यह कई एटीएम में चोरी का प्रयास करते दिख रहा है. पुलिस को संदेह है कि यह बदमाश गैस कटर को एटीएम से काटने वाली गैंग का साथी हो सकता है.

सरेआम तलवार लहराकर फैला रहा था दहशत, लोगों ने वीडियो बनाकर किया वायरल, अब चला पुलिस का चाबुक

एटीएम हैक कर वारदात को देता था अंजाम
आरोपी के पास से दो स्पेशल चाबियां, दो एटीएम और 20 हजार रुपये पुलिस ने जब्त किए हैं. पूछताछ में उसने बताया कि स्पेशल चाबी से एटीएम के ऊपरी हिस्से को खोलकर एटीएम हैक कर लेता था. उसके बाद बटन दबाकर एक ही झटके में 10 हजार रुपये निकाल लेता. खास बात यह है कि यह रुपये ग्राहक के खाते से कम नहीं होते थे, बल्कि इसका नुकसान बैंक को उठाना पड़ता था. हाईटेक चोर ने बताया कि एमएस रोड फिजा प्लाजा और जोरा रोड पर दाऊजी मेडिकल के पास लगे एटीएम से इसी तरह 20 हजार रुपये चुरा चुका है.

गार्ड ने दिखाई सक्रियता
आरोपी को गिरफ्तार करवाने में एटीएम पर तैनात गार्ड मोहन रावत महत्वपूर्ण कड़ी साबित हुआ. जैसे ही उसने मशीन खोलने की कोशिश की तभी उसको पता चला गया और उसने मशीन खोलने का सीसीटीवी फुटेज सभी गार्ड व पुलिस को भेज दिए. पुलिस ने उसी फुटेज के आधार पर चोर को पकड़ लिया. उससे पूछताछ में और चोरी के खुलासों की उम्मीद.
(atm hacker arrested in morena)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.