मुरैना। जिले भर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. इसके बावजूद बाजार में दुकानदार नियमों का पालन करने में लापरवाही बरत रहे हैं, पुलिस ने बानमौर स्थित बाजार में भ्रमण कर 50 से अधिक दुकानदारों के खिलाफ कोरोना की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर चालानी कार्रवाई की. बानमौर थाने की सब इंस्पेक्टर भावना यादव और नगर परिषद की टीम ने दुकानदारों से जुर्माना वसूला. इसके साथ ही दुकनदारों को एहतियात के तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की समझाइश दी गई.
दरसअल रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए जिला प्रशासन ने नियम और शर्तों के साथ बाजार खोलने की अनुमति दे दी, लेकिन बाजार खुलने के बाद कुछ दुकानदार नियमों का पालन नहीं कर रहे थे, जिसके बाद सब इंस्पेक्टर और नगर परिषद की टीम ने बाजार में भ्रमण किया. इस दौरान कई ऐसे दुकानों पर भीड़ मिली, जहां दुकानदारों द्वारा मास्क नहीं लगाया गया था. ऐसे दुकानों को चिन्हित कर 5 सौ रुपए का जुर्माना लगाया गया, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी सलाह दी गई. इस दौरान सदर बाजार, स्टेशन रोड बाजार में शोरूम, ज्वेलर्स की दुकान, राखी की दुकान और किराने की दुकान सहित अन्य दुकानों पर चालानी कार्रवाई कर समझाइश दी गई.