मुरैना। जिले के दिमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरेथा गांव के जग्गा मंदिर से 300 वर्ष पुरानी भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति चोरी हो गई है. मन्दिर के पुजारी को जब मूर्ति चोरी होने की खबर लगी, तो ग्रामीणों को तत्काल सूचना दी गई, जिसके बाद मूर्ति चोरी की खबर आसपास के गांव में फैल गई. मंदिर के पुजारी और ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
बरेथा गांव के प्राचीन जग्गा मंदिर से बीती रात को चोरों ने धावा बोल दिया, जहां अज्ञात चोरों ने मंदिर से 300 वर्ष पुरानी भगवान श्री कृष्ण की मूर्तिं चुराकर रफूचक्कर हो गए. मंदिर के पुजारी रामदास महाराज जब सुबह उठकर पूजा करने पहुंचे, तो वहां भगवान कृष्ण की मूर्ति ही नहीं थी. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. चोरी की सूचना मिलते ही दिमनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है.
मंदिर के पुजारी का कहना है कि, रात में एक जागरण और भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें वह शामिल हुए थे. अगले ही दिन जब सुबह मंदिर में पूजा के लिए गए, तो भगवान कृष्ण की मूर्ति गायब थी. वहीं इस पूरे मामले में डीएसपी अनिल ठाकुर का कहना है कि, टीम गठित की गई है, जो चोरों का जल्द से जल्द पता लगायेगी.