मंदसौर। शहर के एक निजी स्कूल की शिक्षिका पर अपने ही स्टाफ के एक जूनियर टीचर के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लग रहा है. सीतामऊ फाटक इलाके में स्थित मां संतोषी ज्ञान मंदिर स्कूल की टीचर, मधु जैन ने अपने स्कूल के एक जूनियर टीचर उमेश माली से परीक्षा फॉर्म के नाम पर फीस तो ले ली, लेकिन फॉर्म ही नहीं भरा. अब परीक्षा शुरू हो गई और परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र लेने के लिए टीचर के पास पहुंचा, तो टीचर ने हाथ खड़े कर दिए. इन हालातों के बीच परीक्षार्थी इस साल परीक्षा देने से वंचित हो गया है.
उमेश माली ने पिछले अगस्त महीने के दौरान 12वीं गणित संकाय से पास करने के लिए अपने ही स्कूल की टीचर मधु जैन को पंद्रह सौ रुपए की फीस दी थी. टीचर ने जनवरी महीने में प्रवेश पत्र देने का वादा कर, उनसे फीस ले ली. लेकिन प्रवेश पत्र नहीं दिया. परीक्षार्थी जब टीचर के घर गया, तो उन्होंने फीस की रकम वापस कर दी. इतना ही नहीं, पोल खुलने के बाद टीचर ने छात्र को पुलिस केस में फंसाने की भी धमकी दी है. मामले में छात्र ने कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से मदद की गुहार लगाई है.
घटना के बाद से स्कूल टीचर गायब हैं. जबकि पीड़ित ने नई आबादी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.