मंदसौर। पंचायत स्तर के आगामी चुनावों को लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने अभी से जोरदार तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिले की तमाम ग्राम पंचायतों और उनके वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया पूरी करने के बाद, जिला प्रशासन ने अब जनपद और जिला पंचायतों के अध्यक्षों और उनके वार्ड आरक्षण की तैयारियां कर ली हैं.
जिला निर्वाचन विभाग आगामी 30 जनवरी को जिला पंचायत परिसर में जिले की सभी पांच जनपदों और जिला पंचायत के पदाधिकारियों की आरक्षण प्रक्रिया पूरी करेगा. इस मामले में जिला पंचायत के सीईओ ऋषभ गुप्ता ने आज जिला अधिकारियों की मीटिंग भी ली. कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायती राज अधिनियम के मुताबिक ही 30 जनवरी को इन पदों का आरक्षण होगा.
ग्राम पंचायतों के वार्ड और सरपंच पदों के आरक्षण के बाद जनपद और जिला पंचायत की आरक्षण प्रक्रिया की कार्रवाई से, जल्द ही चुनावों के होने के भी संकेत मिल रहे हैं. ऐसे में पूरे जिले में ग्रामीण और शहरी स्तर की राजनीति में अभी से गर्माहट का माहौल है.