मंदसौर। लॉकडाउन के चलते घरों में रहकर जीवन बिता रहे क्षेत्र के लोगों से सांसद सुधीर गुप्ता ने संकट की घड़ी में एकजुट होकर महामारी से लड़ने की अपील की है. इसके अलावा उन्होंने इलाके के युवाओं से अब उद्योग धंधों और कारोबार से जुड़ कर नई शुरुआत कर देश के विकास में अपना योगदान देने की बात कही. सांसद गुप्ता ने कहा कि, लॉकडाउन खत्म होने के बावजूद लोगों को लंबे समय तक रूटीन कामकाज के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क लगाकर इस महामारी से संघर्ष करना पड़ेगा.
सरकारी योजनाओं के बारे में बात करते हुए सांसद ने कहा कि, मनरेगा जैसी योजना से इलाके के मजदूरों को रोजगार मिले और स्वरोजगार के जरिए युवा कुटीर उद्योग की शुरुआत करें. कोरोना संक्रमण के समय का जिक्र करते हुए उन्होंने ये भी कहा कि, अंतरराष्ट्रीय पटल पर इन दिनों व्यापारिक दृष्टिकोण से कई देशों ने चीन से व्यवसायिक दूरियां बनाई हैं. ऐसे हालातों में भविष्य में औद्योगिक क्रांति का एक नया दौर शुरू होने वाला है. जिसमें मेक इन इंडिया के जरिए देश के युवा नई इबारत लिख सकते हैं.
सांसद ने क्षेत्र के युवाओं को अपनी क्षमता के हिसाब से अब नए रोजगार के अवसर तलाशने की बात कही है. इन दिनों चलन में आए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के जैसे शब्दों पर भी उन्होंने आपत्ति जताते हुए, इनके स्थान पर फिजिकल डिस्टेंसिंग और फेस कवर जैसे शब्दों का उपयोग करने की बात कही.
वहीं क्षेत्र के अफीम किसानों की समस्या पर उन्होंने 6 मई के बाद तौल शुरू होने के संकेत दिए हैं. सांसद ने इलाके के लोगों से लॉकडाउन के दौरान घर में ही रहकर इस महामारी से लड़ने की भी अपील की है.