ETV Bharat / state

मंदसौर : 12वीं के परीक्षा केंद्रों पर शिक्षा विभाग कर रहा सेनिटाइज और थर्मल स्क्रीनिंग - Board of Secondary Education

जिले में मंगलवार से 12वीं की परीक्षा शुरू हो गई है, ये परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होती है. शिक्षा विभाग ने परीक्षा केंद्रों पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए सारे इंतजाम किए हैं, साथ ही ड्यूटी कर रहे टीचरों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

Paper solving student
पेपर हल करते स्टुडेंट
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 4:51 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 10:10 PM IST

मंदसौर। जिले के बारहवीं क्लास के बचे हुए विषयों की परीक्षा चल रही है. 15372 छात्र इन दिनों 12वीं क्लास के बचे हुए विषयों की परीक्षाएं दे रहे हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने रोज सुबह 9 से 12 और 2 से 5 बजे तक दो शिफ्ट में परीक्षाएं लेने के निर्देश दिए हैं. ये परीक्षाएं 9 जून से शुरू हो चुकी हैं और 15 जून तक चलेंगी. कई छात्र संक्रमित इलाकों के पास वाली बस्तियों से भी परीक्षाएं देने पहुंच रहे हैं, ऐसे में छात्रों में संक्रमण फैलने का खतरा होता है.

परीक्षा शुरु

हालांकि शिक्षा विभाग ने तमाम परीक्षा केंद्रों के बाहर छात्रों के थर्मल स्क्रीनिंग और सेनिटाइजेशन का इंतजाम किया है. लेकिन परीक्षा केंद्रों में ड्यूटी पर मौजूद शिक्षकों और केंद्रों पर स्थित कमरों के दिन में दो बार उपयोग होने से छात्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है. छात्रों ने चेतावनी दी है कि परीक्षा के दौरान यदि उन्हें संक्रमण होता है तो इसकी जवाबदारी प्रदेश सरकार की होगी. छात्रों को परीक्षा से ज्यादा संक्रमण का डर सता रहा है.

मंदसौर। जिले के बारहवीं क्लास के बचे हुए विषयों की परीक्षा चल रही है. 15372 छात्र इन दिनों 12वीं क्लास के बचे हुए विषयों की परीक्षाएं दे रहे हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने रोज सुबह 9 से 12 और 2 से 5 बजे तक दो शिफ्ट में परीक्षाएं लेने के निर्देश दिए हैं. ये परीक्षाएं 9 जून से शुरू हो चुकी हैं और 15 जून तक चलेंगी. कई छात्र संक्रमित इलाकों के पास वाली बस्तियों से भी परीक्षाएं देने पहुंच रहे हैं, ऐसे में छात्रों में संक्रमण फैलने का खतरा होता है.

परीक्षा शुरु

हालांकि शिक्षा विभाग ने तमाम परीक्षा केंद्रों के बाहर छात्रों के थर्मल स्क्रीनिंग और सेनिटाइजेशन का इंतजाम किया है. लेकिन परीक्षा केंद्रों में ड्यूटी पर मौजूद शिक्षकों और केंद्रों पर स्थित कमरों के दिन में दो बार उपयोग होने से छात्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है. छात्रों ने चेतावनी दी है कि परीक्षा के दौरान यदि उन्हें संक्रमण होता है तो इसकी जवाबदारी प्रदेश सरकार की होगी. छात्रों को परीक्षा से ज्यादा संक्रमण का डर सता रहा है.

Last Updated : Jun 10, 2020, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.