ETV Bharat / state

मादक पदार्थों को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 13 लाख रूपए का डोडाचूरा किया जब्त

जिले के पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी के द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान में सफलता मिली है. थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर की सजगता से एक अज्ञात वाहन से 65 किलो डोडा चूरा जब्त किया गया हैजिसकी कीमत 13 लाख के लगभग बताई जा रही है.

author img

By

Published : Jan 10, 2020, 7:01 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 10:42 PM IST

65 kg doda sawdust seized by police
65 किलो डोडा चूरा पुलिस ने किया जब्त

मंदसौर। जिले के पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी के द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान में सफलता मिली है, थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर की सजगता से एक अज्ञात वाहन से 65 किलो डोडा चूरा जब्त किया गया जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 13 लाख के लगभग है.

65 किलो डोडा चूरा पुलिस ने किया जब्त
अज्ञात वाहन और अज्ञात व्यक्ति पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, इस पूरी कार्रवाई में एसआई गेंदाल फलासिया और आरक्षक मोहम्मद जुल्फी का विशेष योगदान रहा.अफीम की खेती के साथ ही मंदसौर नीमच जिले में तस्कर भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं और अफीम डोडा चूरा की तस्करी करते हैं. शासन के निर्देशों में डोडाचूरा की खरीदी होती थी अब डोडाचूरा की खरीदी नहीं होती है.

मंदसौर। जिले के पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी के द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान में सफलता मिली है, थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर की सजगता से एक अज्ञात वाहन से 65 किलो डोडा चूरा जब्त किया गया जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 13 लाख के लगभग है.

65 किलो डोडा चूरा पुलिस ने किया जब्त
अज्ञात वाहन और अज्ञात व्यक्ति पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, इस पूरी कार्रवाई में एसआई गेंदाल फलासिया और आरक्षक मोहम्मद जुल्फी का विशेष योगदान रहा.अफीम की खेती के साथ ही मंदसौर नीमच जिले में तस्कर भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं और अफीम डोडा चूरा की तस्करी करते हैं. शासन के निर्देशों में डोडाचूरा की खरीदी होती थी अब डोडाचूरा की खरीदी नहीं होती है.
Intro:शामगढ़ मंदसौर पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी द्वारा जिले में चलाए जा रहे हैं मादक पदार्थ धरपकड़ को प्राथमिकता से लिया जाकर शामगढ़ पुलिस को सफलता हाथ लगी शामगढ़ थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर की सजगता से एक अज्ञात वाहन स्कोडा कार बिना नंबर जिसका चेचिस क्रमांक tombfksjobg 1923 जिसमें दो नंबर प्लेट व एक लकड़ी का हत्ता जिस पर लोहे का धार धार फरमा व 65 किलो डोडा चूरा जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत13 लाख के लगभग है जप्त किया गया । Body:पुलिस को मिली सफलता अज्ञात वाहन से जप्त
किया 65 किलो डोडा चूरा

शामगढ़ मंदसौर पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी द्वारा जिले में चलाए जा रहे हैं मादक पदार्थ धरपकड़ को प्राथमिकता से लिया जाकर शामगढ़ पुलिस को सफलता हाथ लगी शामगढ़ थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर की सजगता से एक अज्ञात वाहन स्कोडा कार बिना नंबर जिसका चेचिस क्रमांक tombfksjobg 1923 जिसमें दो नंबर प्लेट व एक लकड़ी का हत्ता जिस पर लोहे का धार धार फरमा व 65 किलो डोडा चूरा जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत13 लाख के लगभग है जप्त किया गया ।

अज्ञात वाहन व अज्ञात व्यक्ति पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान में लिया पुलिस कार्रवाई जारी है इस पूरी कार्रवाई में एस आई गेंदाल फलासिया व आरक्षक मोहम्मद जुल्फी कर का विशेष योगदान रहा ।

1 बाईट :--गेंदालाल उप निरीक्षक


शामगढ़ संवाददाता जीवन साँकलाConclusion:अफीम की खेती के साथ ही मंदसौर नीमच जिले में तस्कर भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं और अफीम डोडा चोरी की तस्करी करते हैं साथियों को काला सोना भी कहा जाता है पहले शासन के दिशानिर्देशों में डोडा चोरी की खरीदी होती थी अब डोडा चोरी की खरीदी नहीं होती है जिससे भी डोडा चोरी की तस्करी जोरों पर है
Last Updated : Jan 10, 2020, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.