मंडला। मंडला जिले के वन परिक्षेत्र बरेला के वन ग्राम चौकी माल में वन विभाग द्वारा बनाया गया तालाब गुरुवार को पहली ही बारिश में कट गया. जिसके चलते तालाब की मछलियां बाहर नाले में जाने लगी हैं. जहां पानी का बहाव काफी तेज है. बावजूद इसके ग्रामीण अपनी और बच्चों की जान खतरे में डालकर मछलियां पकड़ने में लगे हैं. जानकारी होने के बावजूद जिम्मेदारों का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है.
वहीं जब डिप्टी रेंजर सुनील मिश्रा को फोन पर सूचना दी गई तो उनका कहना था कि हमने किसी तालाब का निर्माण नहीं किया है और आपकी आवाज नहीं आ रही है, ये कहकर फोन काट दिया, जबकि डिप्टी रेंजर और बीट गार्ड शारदा पटेल ने मई के महीने में लाखों की लागत से नाले के बीचो बीच तालाब का निर्माण कराया था, अब इन लोगों के भृष्टाचार की पोल खुलने की वजह से डिप्टी रेंजर सहित बीट गार्ड ने चुप्पी साध ली है.
तालाब के कटान से ग्रामीणों की कई एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है और अपनी जान जोखिम में डालकर तालाब के पानी से ग्रामीण मत्स्याखेट करने में लगे हैं.