मंडला। औरंगाबाद ट्रेन हादसे में मंडला जिले के भी दो मजदूर घायल हुए हैं. हालांकि दोनों को आंशिक चोटें आई हैं जिनका इलाज जारी है. मंडला जिला प्रशासन ने दोनों मजदूरों की जानकारी जुटाई है और प्रशासन लगातार उनके संपर्क में बना हुआ है. दोनों मजदूर मंडला जिले के पौड़ी जुनवानी गांव के बताए जा रहे हैं जो मंडला जिले के घुघरी विकासखंड में आता है.
ये भी पढ़ेः औरंगाबाद ट्रेन हादसा: मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा, सीएम शिवराज ने किया ऐलान
मंडला जिले के दो श्रमिक अपने गांव आने के लिए सभी 20 मजदूरों के साथ पैदल ही रवाना हुए थे. जो रात के वक्त आराम करने के लिए रेलवे की पटरियों पर सो गए. लेकिन सुबह 5 बजे के आस-पास ये हादसा हुआ. जिसमें 16 मजदूरों की मौत हो गई. घटना में मंडला जिले के एक मजदूर को हल्की चोटें आई है. जबकि एक मजदूर पूरी तरह से सुरक्षित बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ेः औरंगाबाद हादसा: ETV भारत ने ग्राउंड जीरो पर जाकर लिया हालात का जायजा
इस घटना में शहडोल जिले के 11 मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि एक मजदूर सुरक्षित बचा है. घटना में उमरिया जिले के 5 मजदूरों की मौत हुई है. घटना में कटनी जिले का मजदूर भी घायल हुआ है. ये सभी मजदूर पैदल ही अपने घरों के लिए निकले थे. इन सभी मजदूरों को भुसावल से एमपी के लिए ट्रेन पकड़नी थी. लेकिन भुसावल पहुंचने से पहले ही ये हादसा हो गया. घटना के बाद मृतक मजदूरों के परिवारों को प्रदेश सरकार ने 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है.