ETV Bharat / state

तालाब में नरकंकाल देख दहशत में आ गए लोग, पुलिस को दी सूचना - Lovarmudiya Village

मण्डला के बीजाडांडी थाना क्षेत्र में एक तालाब के किनारे कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिल ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

mandla
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 10:44 PM IST

मण्डला। तालाब के किनारे अज्ञात शख्स का कंकाल मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. मामला निवास क्षेत्र के बीजाडांडी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है.

कंकाल की छानबीन करती पुलिस

क्या है पूरा मामला
लावरमुड़िया गांव मेंम तालाब के किनारे कंकाल मिलने से दहशत में ग्रामीण
नहाने के दौरान ग्रामीणों को दिखा कंकाल
कंकाल देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल बरमद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
किसी ग्रामीण का कंकाल मान रही है पुलिस.
पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

मण्डला। तालाब के किनारे अज्ञात शख्स का कंकाल मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. मामला निवास क्षेत्र के बीजाडांडी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है.

कंकाल की छानबीन करती पुलिस

क्या है पूरा मामला
लावरमुड़िया गांव मेंम तालाब के किनारे कंकाल मिलने से दहशत में ग्रामीण
नहाने के दौरान ग्रामीणों को दिखा कंकाल
कंकाल देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल बरमद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
किसी ग्रामीण का कंकाल मान रही है पुलिस.
पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

Intro:mp_mdl_nws_ narkankal- mpc 10083
स्लग- नर कंकाल बरामद

ऐंकर-निवास विधानसभा क्षेत्र के बीजाडांडी थाना क्षेत्र के एक तालाब में अज्ञात कंकाल मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है। कंकाल को देख कर गांव वासियों में तरह तरह की चर्चाये व्याप्त हैं। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई वही सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गई हैं। Body:जिले के बीजाडांडी थाना क्षेत्र के ग्राम लावरमुड़िया के तालाब में अज्ञात कंकाल मिलने से ग्राम वासियों दहशत का माहौल बना हुआ है, वही गांव के कोटवार व सरपंच द्वारा कंकाल मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस दी गई जानकरी लगते ही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुँच गई और कंकाल को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लियें भिजवा कर ग्राम वासियों के बतायें अनुसार विवेचना शुरू करदी है, बतादे प्रथम दृष्टया में बताय जारहा है कि उक्त कंकाल किसी पुरुष का हो सक्ता है।Conclusion:निवास विधानसभा के बीजाडांडी थाना क्षेत्र के ग्राम लावरमुड़िया में उस वक्त दहशत फैल गई जब गांव के कुछ लोग में तालाब में नहाने गयें हुऐ थे, कुछ लोगो को नाहते वक्त बदबू आने लगी तो ग्रामीणों ने तालाब के आस पास देखना शुरू करदिया तभी अचानक किसी ग्रामीण की नजर पानी के ऊपर उतराते हुऐ कंकाल पर पड़ी, जिसके बाद ग्रामीणों ने बदहवास हालत में गांव की तरफ दौड़ लगादी और पूरे घटना क्रम की जानकारी गांव के सरपंच और कोटवार को बताई। वही सरपंच और कोटवार ने कंकाल की पुष्टि करते हुऐ बीजाडांडी पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुँच कर कंकाल को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लियें भिजवाते हुऐ जांच शुरू करदी हैं। वही इस पुरे मामले पर पुलिस का कहना हैं यह कंकाल यही के ग्राम वासी का प्रतीत होता हैं जो पिछले एक हप्ते से लापता था जिसकी उसके परिजनो द्वारा करली गई हैं।

Byte 1- RK Thakur (ASi) mpc 10083
Vedio 1- kankal- mpc 10083
Vedio 2- thana-mpc 10083

कॉन्ट्रीब्यूटर- राहुल सिसौदिया- 10083 निवास विधानसभा मंडला मप्र।
7987536631
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.