मंडला। जबलपुर-मंडला निर्माणधीन हाइवे पर शाम करीब 6 बजे प्लाई बोर्ड से भरा ट्रक, धनवाई गांव के पास पलट गया. जिससे रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. जिसमें छोटे-बड़े वाहन घण्टों तक जाम में फंसे रहें. पुलिस के पहुंचने के बाद, जेसीबी मसीन द्वारा कड़ी मसख्त के बाद ट्रक को हटवाकर ट्राफिक को फिर से चालू करवाया गया.
प्लाई बोर्ड से भरा ट्रक पलटा, राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा जाम
बीजाडांडी थाना के खुटापड़ाव गांव के पास ट्रक पलटने से जाम के कारण रोड के दोनों तरफ जाम लग गया. जेसीबी मसीन द्वारा कड़ी मसख्त के बाद ट्रक को हटाए जाने पर स्थिति सामान्य हुई.
प्लाई बोर्ड से भरा ट्रक पलटने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा जाम
मंडला। जबलपुर-मंडला निर्माणधीन हाइवे पर शाम करीब 6 बजे प्लाई बोर्ड से भरा ट्रक, धनवाई गांव के पास पलट गया. जिससे रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. जिसमें छोटे-बड़े वाहन घण्टों तक जाम में फंसे रहें. पुलिस के पहुंचने के बाद, जेसीबी मसीन द्वारा कड़ी मसख्त के बाद ट्रक को हटवाकर ट्राफिक को फिर से चालू करवाया गया.
Intro:ट्रक पलटने से राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर लगा जाम
एंकर- मंडला जबलपुर निर्माण धीन हाइवे पर शाम करीब 6 बजे प्लाई बोर्ड से भरा हुआ 16 चक्का ट्रक धनवाई गांव के पास पलट गया जिससे रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई जिसमें छोटे बड़े वाहन घण्टों फसे रहें। बताया गया हैं ट्रक हरियाणा से प्लाई बोर्ड लेकर रायपुर जारहा था तभी रास्ते में पलट गया।Body:जबलपुर रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण पिछले चार वर्षों से भी अधिक समय से चल रहा हैं जिसके के चलते आये दिन रोड में लग रहा जाम और दुर्घटनाऐ हो रही हैं जिससे क्षेत्रीय लोगो का जीना मुहाल हो रखा हैं। और करीब चार वर्षों से अधिक समय के अंतराल में करीब एक सैकड़ा से अधिक लोगो की मौत हो चुकी हैं लेकिन उसके बावजूद क्षेत्रीय जंता की कोई भी नेता, विधायक, सांसद व मंत्री या अधिकारी नही सुनते, ये लोग सिर्फ अपनी अपनी राजनेतिक रोटियां सेखने में लगें रहतें हैं। Conclusion:मंडला जिले के बीजाडांडी थाना क्षेत्र के खुटापड़ाव व धनवाही गांव के पास ट्रक पलटने से लगे जाम के कारण रोड के दोनों तरफ कई किमी लम्बा जाम लग गया जिसमें सैकड़ो की तादात में करीब दो घण्टे तक कई यात्री वाहन फसे रहें। जब इस बात की जानकारी बीजाडांडी पुलिस को मिली तो तत्काल से थाना प्रभारी सुदर्शन टुप्पो अपने हम राह स्टाप के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और जेसीबी मसीन द्वारा कड़ी मसख्त के बाद ट्रक के बगल के रास्ते को समतल करवा कर करीब दो घण्टों बाद आवागमन को सुचारू रूप से चालू करवाया।
बाइट 1- ट्रक ड्राइवर
बाइट 2- सुदर्शन टुप्पो- थाना प्रभारी
mpc10083
एंकर- मंडला जबलपुर निर्माण धीन हाइवे पर शाम करीब 6 बजे प्लाई बोर्ड से भरा हुआ 16 चक्का ट्रक धनवाई गांव के पास पलट गया जिससे रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई जिसमें छोटे बड़े वाहन घण्टों फसे रहें। बताया गया हैं ट्रक हरियाणा से प्लाई बोर्ड लेकर रायपुर जारहा था तभी रास्ते में पलट गया।Body:जबलपुर रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण पिछले चार वर्षों से भी अधिक समय से चल रहा हैं जिसके के चलते आये दिन रोड में लग रहा जाम और दुर्घटनाऐ हो रही हैं जिससे क्षेत्रीय लोगो का जीना मुहाल हो रखा हैं। और करीब चार वर्षों से अधिक समय के अंतराल में करीब एक सैकड़ा से अधिक लोगो की मौत हो चुकी हैं लेकिन उसके बावजूद क्षेत्रीय जंता की कोई भी नेता, विधायक, सांसद व मंत्री या अधिकारी नही सुनते, ये लोग सिर्फ अपनी अपनी राजनेतिक रोटियां सेखने में लगें रहतें हैं। Conclusion:मंडला जिले के बीजाडांडी थाना क्षेत्र के खुटापड़ाव व धनवाही गांव के पास ट्रक पलटने से लगे जाम के कारण रोड के दोनों तरफ कई किमी लम्बा जाम लग गया जिसमें सैकड़ो की तादात में करीब दो घण्टे तक कई यात्री वाहन फसे रहें। जब इस बात की जानकारी बीजाडांडी पुलिस को मिली तो तत्काल से थाना प्रभारी सुदर्शन टुप्पो अपने हम राह स्टाप के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और जेसीबी मसीन द्वारा कड़ी मसख्त के बाद ट्रक के बगल के रास्ते को समतल करवा कर करीब दो घण्टों बाद आवागमन को सुचारू रूप से चालू करवाया।
बाइट 1- ट्रक ड्राइवर
बाइट 2- सुदर्शन टुप्पो- थाना प्रभारी
mpc10083