मंडला। जिले के आदिवासी बाहुल्य तहसील निवास के सुखरी पंचायत में दूषित पानी के पीने से खरखरा गांव के लगभग 20 लोग डायरिया से पीड़ित हो गए. जिनमें से 9 मरीजों को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है, अन्य 11 लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवास में उपचार किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक हैंडपंप खराब होने के चलते खरखरा गांव के सैकड़ों लोग कुएं का पानी पीने को मजबूर हैं. जिसके कारण गांव के लोग लगातार बीमार हो रहे हैं. (mandla diarrhea outbreak)
सरकार की करोड़ों की पेयजल योजनाएं ध्वस्त: स्वच्छ पेयजल न मिलने के कारण ग्रामीण नदी नालों व कुएं का पानी पीने को मजबूर हैं और जानलेवा बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं. ग्रामीण यशवंत सिंह तेकाम ने बताया कि गांव के टोला में हैंडपंप है जो महीनों से ही बंद पड़ा है. जिसके कारण गांव के लगभग 100 घरों के सैकड़ों लोग कुएं का पानी पीने को मजबूर हैं. जिन्हें पता भी न था कि यह पानी उनके लिए जहर साबित होगा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवास में पदस्थ बीएमओ डॉक्टर विजय पेग वार ने बताया कि एक ही कुएं का पानी पीने से सभी लोग बीमार हुए. जिनका इलाज चल रहा है. डॉ. ने बताया कि गांव में जाकर कुएं के पानी की जांच कराने के बाद उसका पानी पीने के लिए मना कर दिया गया है. साथ ही पंचायत के सरपंच से हैंडपंप लगावाने की बात भी कही है. (diarrhea outbreak in mp) (mandla latest news) (mp news)
Shivpuri Diarrhea Outbreak: शर्मनाक! 5 घंटे तक पानी में रहा महिला का शव, जानिये क्या है पूरा मामला